ADVERTISEMENTREMOVE AD

Political Holi: अटल की भांग वाली-लालू की कुर्ताफाड़,देखें नेताओं की होली का मजमा

Holi 2022: राजनीति के उन बड़े चेहरों को याद करते हैं जो पार्टी लाइन के बंधनों को तोड़ होली के रंग में एक हो जाते थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेडियो पर ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली….’ गाते अमिताभ बच्चन की आवाज, किचन से उठती पुआ, गुजिया और ठंडाई की खुशबू और दिल में यह तमन्ना कि अभी गब्बर सिंह को कॉल कर बता दूं- गुरु होली आज ही है. रंगों के इस त्योहार होली (Holi 2022) का खुमार ही ऐसा है. राजनीतिक गलियारों में भी कई ऐसे नेता हुए जिनके घर होली का शानदार मजमा जमता था और कुछ हद तक अभी भी सजता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब देश में राजनीति इतनी तल्ख होने लगे कि भरी सभा में मर्यादा लांघना आम हो जाए, तो आज मौका है राजनीति के उन बड़े चेहरों की होली को याद करने का, जब पार्टी लाइन के बंधनों को तोड़ सब एक रंग में रंग जाते थे. अटल बिहारी वाजपेयी जी से लेकर लालू जी की होली ऐसी ही होती थी.

अटल बिहारी वाजपेयी

भारत की राजनीति में किसी को होली खेलना का शौक था तो सबसे पहला नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का आता है. अटल बिहारी वाजपेयी जी सत्ता में हों या नहीं, उनके आवास पर होली के दिन लोगों का मजमा जमता था. साहित्य से अटल जी की करीबी के कारण ही उनके इस होली पार्टी में साहित्यकारों की भी भीड़ होती थी. कहते हैं कि जब अटल जी प्रधानमंत्री भी थे तब भी उन्हें कोई भी रंग लगा सकता था और अटल जी सबसे उसी जोश से मिलते थे. कहने वाले कहते हैं कि अटल जी खुद खासतौर पर भांग की ठंडाई और पकौड़ी बनाते थे.

लालू प्रसाद यादव

आज भले ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की होली फीकी दिखती हो, एक समय था जब लालू जी अपनी कुर्ताफाड़ होली के लिए सुर्खियों में रहते थे. लालू जी का देशी अंदाज होली के दिन सजे उनके आवास पर मजमे के बीच खूब खिलता था. अपनी बेबाक शख्सियत के लिए प्रसिद्ध लालू प्रसाद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी होती थीं. जमकर होली खेलने के बाद सबके लिए शानदार दावत की व्यवस्था होती थी.

सोनिया-राहुल गांधी

राजनीतिक मोर्चे पर भले ही कांग्रेस की नाव डूबती नजर आ रही हो लेकिन कांग्रेस के कर्ता-धर्ता गांधी परिवार की होली भी कम फेमस नहीं है. कांग्रेसी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं की जमघट सोनिया गांधी के सरकारी आवास पर जुटती है. राहुल गांधी भी बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लेते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल कृष्ण आडवाणी

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ बीजेपी के दूसरे कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी अपने जमाने में होली प्रेम के लिए जाने जाते थे. लाल कृष्ण आडवाणी अपने निवास स्थल पर दूसरे नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया बंधुओं को भी आमंत्रित करते थे. हालांकि बढ़ती उम्र और पार्टी में कमजोर होती उनकी स्थिति के साथ होली पार्टी की यह धूम फीकी पड़ती गयी.

राम विलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और भारत की राजनीति में मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले रामविलास पासवान जी भी होली के शौकीन थे. उनके बंगले पर होली का रंग खूब जमता था. उनकी होली पार्टी में शामिल हो चुके लोग कहते थे कि रंग इतना गाढ़ा होता था कि हफ्तों लग जाते थे उन्हें हटाने में. अब रामविलास पासवान जी के बेटे चिराग पासवान उस रवायत को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन कहते हैं न- पहले वाली बात नहीं रही.

हेमा मालिनी

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी की होली भी प्रसिद्ध है. मालूम हो कि मथुरा अपनी होली के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और उसकी छटा हेमा मालिनी के यहां भी देखने को मिलती है. आम तौर पर हेमा मालिनी अपनी होली मथुरा में ही मनाना पसंद करती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×