ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने जब अमेठी में अपने जीवन का सबसे मार्मिक और शक्तिशाली भाषण दिया

बीजेपी के चुनावी रथ को अपने भाई के साथ मिलकर दोनों हाथ से रोककर खड़ी प्रियंका गांधी का अमेठी भाषण उनके जीवन अब तक का सबसे मार्मिक और शक्तिशाली भाषण है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज एक हफ्ता बीत गया, मगर दस लोगों के बीच में मीटिंग करते हुए भी अचानक आंसू आ जाते हैं. अभी, यह ममून लिखते वक्त भी मैं, पार्टी के वॉर रूम में सबसे नजरें चुरा रहा हूं.

उस दिन मैं फुरसतगंज के पास बीच रास्ते में प्रियंका जी (प्रियंका गांधी वाड्रा) से मिला तो उन्होंने कहा था कि पिता जी (राजीव गांधी) के बारे में बोलने का मन है. मैंने कहा कि अच्छा रहेगा, मगर दिमाग में कमोबेश यही छवि उभरी कि एक राजनीतिक भाषण होगा जिसमें अमेठी से राजीव जी के लगाव का जिक्र होगा. यह दिन का आखिरी कार्यक्रम था- रायबरेली में 15 नुक्कड़ सभाओं के बाद अमेठी के कार्यकर्ताओं के बीच रात के 9 बजे उस दिन का अंतिम भाषण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर बड़े कार्यक्रम की तरह यहां भी हम भीड़ को चीरते हुए मंच पर पहुंचे. जल्दी-जल्दी स्वागत संबंधी औपचारिकताएं पूरी की गईं. हमारे प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने भी संक्षेप में अपना भाषण समाप्त किया और प्रियंका माइक पकड़ कर खड़ी हो गईं. शुरू के एक-दो मिनट हम जैसे लोगों का ध्यान भी नहीं जा पाया कि बोल क्या रही हैं. उस समय हमारा फोकस लाइव फीड शुरू करवाने, फ्रेम सही करवाने, मंच को स्थिर करवाने पर रहता है. ऐसे में भाषण सुनना संभव नहीं हो पाता.

उन्होंने बोलना शुरू ही किया था कि कान के पीछे से कुछ लाइनें जेहन में सुनाई पड़ रही थी. पिता राजीव की जीप में शरारत करते दो बच्चे. जीप चलाकर अमेठी के गांव-गांव में जाना, लोगों से मिलना, जनता से राजीव जी का रिश्ता, उनकी नेकदिली और साहस, साधनों का अभाव, सड़क-खड़ंजे की बात, इंडिया मार्क वन हैंडपंप का जिक्र- हल्का सा एक चित्र उभर रहा था.

दिन भर की थकावट के बाद भरभरा गई उनकी आवाज में अचानक एक वाक्य तीर की तरह कान में घुसा और मेरे पैर अपनी जगह ठिठक गए. मुझे एक किशोर लड़की की घबराहट सुनाई देने लगी. आगे का भाषण एक लड़की दे रही थी; जो अपने पिता की सलामती के लिए व्रत और उपवास रख रही थी और जिसकी रोज की नींद को देर रात घर लौट रहे पिता की चप्पलों की आवाज का इंतजार रहता था.

फिर एक फोन की घंटी बजने का जिक्र आया और मैंने उस पूरी सभा में सन्नाटा पसरते हुए अपनी आंखों से देखा- एक महान अनहोनी के सामने, जैसे वह ठीक अभी-अभी घट रही हो- मेरा दिल डूबने लगा.

एक बेटी अपनी मां को उसके पति के खत्म होने की सूचना देने जा रही थी. घड़ी की स्क्रीन दस की ओर बढ़ रही थी. उस दिन भी यही समय रहा होगा. उन्नीस बरस की लड़की को, एक स्त्री को उसके प्रेमी की मृत्यु की सूचना देनी थी, जिसके लिये वह सात समुंदर पार अपना सब कुछ छोड़कर भारत चली आई थी. एक औरत, एक दूसरी औरत को उसके पति की मृत्यु की सूचना देने जा रही थी जिसके लिए उसने भारत की संस्कृति-सभ्यता को वैसे ही अपना लिया था, जैसे धरती जल को अपना लेती है. किशोर हो रही एक लड़की अपने पिता की मृत्यु की सूचना लेकर अपनी मां के कमरे की ओर बढ़ रही थी और उसके कदमों का बोझ मुझे अपने कंधों पर महसूस हो रहा था.

फिर उन्होंने अपनी मां की आंखों में छाते हुए एक अंधेरे का जिक्र किया और पूरी सभा में अंधेरा छा गया. मेरी आंखें गीली हो गईं. कुछ समझ ही नहीं आया. मैं दांत भींचकर अपने अंदर के ज्वार को रोकने लगा. वे उस हंसी के बारे में बोल रही थीं, जो राजीव गांधी के जाने के बाद, उन्होंने उस स्त्री की आंखों में, जिसे वे अपनी मां कहती हैं- दुबारा कभी नहीं देखा.

एक तस्वीर मन में कौंधी और जैसे किसी आवेग ने मुझे धक्का मारकर गिरा दिया हो, फफककर मेरी रुलाई छूट पड़ी. लोग देख न पावें इसलिए मैं अपने एक साथी के पीछे पीठ घुमाकर खड़ा हो गया. मेरा शरीर कांप रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सब कुछ धुंधला-धुंधला हो गया. सभा, राजनीति, चुनाव, उसका तनाव- सब गायब. आंसुओं की धारा बह रही थी. अपने पति के देश को सांप्रदायिक शक्तियों के उभार से बचाने के लिए, वर्षों से गुमसुम पड़ी एक स्त्री के चट्टानी संकल्प का चित्र उभर रहा था. और फिर मां द्वारा अमेठी से चुनाव लड़ने के फ़ैसले का जिक्र आया.

भीड़ के भीतर अचानक एक नारा उठा “ राजीव भैया अमर रहे” और पूरी सभा जैसे नींद से जाग उठी. मेरी तंद्रा टूट गई. मैंने अपने चारों तरफ धीरे से देखा. जवान लड़के रो रहे थे.. सामने खड़ी औरतें रो रही थीं.. बुजुर्ग रो रहे थे. मेरे आसपास खड़े सैकड़ों लोग रो रहे थे. मेरे गांव की तरफ से आए कुछ लोग भी वहां खड़े थे. मैं नहीं चाहता था कि कोई मुझे रोते हुए देखे, मगर सब बेकार था.

दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में अपने शहीद पिता की अस्थियों के साथ बैठी, देश से नाराज एक बेटी के दुख और क्रोध के पहाड़ को मैंने अमेठी के रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों के आंसुओं की गर्माहट में पिघलते हुए देखा.

अमेठी के उस रेलवे स्टेशन पर जिससे मेरे जीवन की पहले-पहल की यात्राए शुरू हुईं, मैंने उस रात आंसुओं के समंदर में एक लड़की को जीवन का, परिवार का, जनता से एक नेता के सच्चे प्रेम और आदर का अर्थ पाते हुए देखा. तब मेरी उमर आठ-नौ बरस भी नहीं रही होगी, न मैं वहां था, मगर मुझे ऐसे लगा कि यह सब मेरे सामने घटित हो रहा है. वहां उमड़ रही मनुष्यता के बीचों-बीच एक लड़की अपने अकेलेपन से लड़ने का साहस पा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गर्मियों में अक्सर लग जाने वाली आग में एक किसान का घर भस्म हो गया था. उसकी मुट्ठी में बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे गए अधजली नोटों की राख थी. भीड़ में सामने खड़ी जामों कस्बे की रमाकांति को जब उन्होंने रोते हुए देखा तो उसकी कहानी सुनाने लगीं और रोने से मना करते हुए उन्होंने कहा "रोओ मत, तुम बहुत हिम्मत वाली हो, तुम्हारी हिम्मत ने मुझे हिम्मत दी है”.

उन्होंने रमाकांति को मंच पर अपने पास बुला लिया और धीरे-धीरे “राजीव भैया की बिटिया” का भाषण लालटेन लेकर इंतजार करते बुजुर्गों का आशीष लेकर आगे बढ़ती लड़की, अपनी मां के साथ बच्चों की आंखों में दवाई डालती और विधवा पेंशन बांटते एक परिवार का अमेठी की जनता से प्रेम, सत्य, सेवा और श्रद्धा के रिश्ते की कहानी कहता चला गया.

इसके बाद बेटी ने अपने मन के पल्लू में गिरह बांध कर रखी हुई एक निधि को हम सबके सामने रख दिया. उस रत्न की चमक से पूरी सभा चमक पड़ी. एक पवित्र रिश्ता फिर से अपनी आभा से साथ आकार ले रहा था.

उन्होंने कहा : “अगर अपने जीवन में एक ऐसा इंसान था, जिसे मैंने पूजा वो मेरे पिताजी थे. अमेठी मेरे पिताजी की कर्मभूमि है. मैं इस भूमि को भी पूजती हूं. ये भूमि मेरे लिए पवित्र भूमि है. ये भूमि राहुल के लिए पवित्र भूमि है.“

प्रियंका गांधी ने लंबा भाषण दिया. फर्क करना मुश्किल था कि कौन बोल रहा है. एक बेटी या एक जननेता – दोनों किरदारों में फर्क करना मुश्किल हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रावण की तरह अपार सत्ता और अपार धन पर सवार बीजेपी के चुनावी रथ को अपने भाई के साथ मिलकर दोनों हाथ से रोककर खड़ी प्रियंका गांधी का अमेठी भाषण उनके जीवन अब तक का सबसे मार्मिक और शक्तिशाली भाषण है. यह भाषण जन-मन की स्मृति में आने वाले दसियों वर्षों तक धंसा रहेगा. अमेठी में एक बेटी और एक नेता ने अपनी बहनों-भाइयों से जो बात की है, उसमें एक नैतिक आह्वान है, नए संकल्प की एक गूंज, जो सबके मन में बैठ गई है. एक बेटी का शोकगीत, एक जननेता का आह्वान आज पूरी अमेठी में बिजली की तरह दौड़ रहा है.

(लेखक जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. इनसे @KaunSandeep पर संपर्क किया जा सकता है. यहां लिखे विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट हिंदी का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×