ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज को स्मृति पसंद नहीं थी! फिर McDonald में क्या हुआ?

ट्विटर को हजम नहीं हुआ स्मृति ईरानी का जेट एयरवेज वाला बयान, देखिए बेस्ट रिएक्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
जेट एयरवेज वालों का शुक्रिया जो उन्होंने मुझे रीजेक्ट कर दिया- स्मृति ईरानी

क्या आपको पता है स्मृति पहली नौकरी के लिए कहां गई थीं?

ये किस्सा 90 के दशक का है. स्मृति ईरानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ही नौकरी करने की सोची. पहली नौकरी के लिए स्मृति ने जेट एयरवेट के केबिन क्रू पोस्ट के लिए अप्लाई किया.

और फिर स्मृति को जेट एयरवेज ने रीजेक्ट कर दिया. स्मृति ईरानी ने खुद ये बात एयर पैसेंजर एसोसिएशन के एक फंक्शन में बुधवार को कही.

एक जेट एयरवेज अधिकारी को सम्मान देने के बाद स्मृति ने कहा कि,

मुझे पता नहीं कि लोगों को ये पता है या नहीं कि मैं एयर-होस्टेस की नौकरी करना चाहती थी और इसके लिए मुझे जेट एयरवेज के केबिन-क्रू में मौका मिला था. लेकिन जेट एयरवेज ने कहा कि मेरी पर्सनैलिटी अच्छी नहीं इसलिए मुझे रीजेक्ट किया जाता है. भगवान का शुक्र है कि मैं रीजेक्ट हो गई.

ट्विटर का चेहरा खिल गया!

ये खबर फ्लैश होते ही ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन वाकई देखने वाला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट ने किया रीजेक्ट, फिर क्या हुआ?

स्मृति ने खुद इस फंक्शन में बताया कि उसके बाद उन्होंने McDonald में नौकरी की जो अमूमन दिल्ली और मुंबई में रहने वाले यंगस्टर्स करते हैं. 1998 में स्मृति ईरानी ने मिस इंडिया के लिए भी ट्राई किया और फाइनलिस्ट भी रहीं. 1998 में ही उन्हें मीका सिंह ने अपने म्यूजिक एलबम के एक गाने में बतौर मॉडल साइन किया था और फिर स्मृति ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

मॉडलिंग की, टीवी स्टार बनीं और राजनीति का रुख किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×