ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू जी, आपका इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता!

हेमा मालिनी से मिलकर लालू के बेटे ने क्यों कहा- थैंक यू पापा? पढ़िए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
हमको आपसे और आपकी कला से एतना प्रेम है...एतना प्रेम है कि हमने अपनी बेटी का नाम हेमा रख दिया.

और फिर ये सुनते ही हेमा मुस्कुराई, पल भर के लिए उनकी निगाहें लालू जी पर टिक गईं लेकिन अफसोस खचाखच भरे हॉल में ठहाकों की गूंज ने उनका ध्यान लालू की तरफ से हटा दिया.

पटना में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. किसी सेलिब्रिटी को बुलाया जाए इसपर माथापच्ची काफी पहले से चल रही थी. लेकिन तभी लालू जी ने सबकी परेशानी हल कर दी. एक फोन घुमाया और हेमा को पटना बुलाया. फंक्शन में हेमा से परफॉर्म करने की रिक्वेस्ट की तो हेमा मना कैसे कर सकती थीं.

हम अपने पापा को धन्यवाद देते हैं कि उनके कारण ही आज हम हेमा जी को देख पाए. पापा ने एक बार फोन किया और हेमा जी पटना आ गईं. 
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए अब वापस हेमा और लालू के स्टेज केमिस्ट्री पर वापस चलते हैं. फंक्शन के स्टेज पर हेमा से पहले लालू आए थे.

माइक थामते ही लालू ने कह दिया कि उन्हें हेमा जी से बहुत प्यार है, उनकी कला के वे दीवाने हैं

हेमा का मुस्कुराना और फिर लालू का तारीफ के सिलसिले को और आगे बढ़ाना. वाकई देखने लायक लम्हा था ये. जब हेमा स्टेज पर परफॉर्म करने आईं तो लालू की नजरें उनसे हट ही नहीं रही थी.

हेमा मालिनी से मिलकर लालू के बेटे ने क्यों कहा- थैंक यू पापा? पढ़िए

कभी बिहार की सड़कों को हेमा के गाल जैसा बनाने की बात कहने वाले लालू ने इस फंक्शन में हेमा का सम्मान करने के बाद कहा कि,

धर्मेंद्र जी हमारे भैया हैं तो आप हमारी भाभी हुईं

और फिर लालू ने बातों- बातों में बिहार की छवि बिगाड़ने वालों को भी मैसेज दे दिया.

देश और दुनिया में हेमा जी को लोग इनकी फिल्मों के कारण जानते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि बिहार नहीं जाना, वहां पनडुब्बा रहता है लेकिन हेमा जी ने पटना आकर इस मिथक को तोड़ डाला है
लालू यादव , आरजेडी चीफ
0

दरअसल ये बात लालू शायद हेमा के सामने कहना चाहते थे, क्योंकि पिछले साल चुनाव के दौरान हेमा जब चुनाव प्रचार कर रही थीं तो उन्होंने बिहार में कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाए थे.

बिहार में महिलाओं को लेकर असुरक्षा है. मैं चाहती हूं कि बिहार आकर कोई शो करूं लेकिन लोग कहते हैं यहां नहीं हो सकता क्योंकि यहां की हालत बहुत खराब है.
अक्टूबर 2015 में हेमा मालिनी ने चुनावी रैली में कहा

लालू परिवार और हेमा कनेक्शन

हेमा से लालू का पहला नाता चुनावी प्रचार के दौरान गालों वाले बयान से ही जुड़ा. बाद में लालू ये कहते रहे कि ये शब्द उनके मुंह में अटल जी ने डाले थे और मीडिया ने तूल दे दिया लेकिन उससे लालू और हेमा कनेक्शन में कोई फर्क नहीं पड़ा.

लालू की पांचवी बेटी का नाम भी हेमा है. जब लालू ने अपनी बेटी का नाम रखा था तो ये चुटकी भी ली गई कि कहीं हेमा मालिनी से प्रेरित होकर लालू ने बेटी का नामकरण हेमा तो नहीं कर दिया. और अब लालू ने खुद ये राज पूरी दुनिया के साथ शेयर कर दिया है.

गौर करने की बात है कि आज भी लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी अपनी रैलियों में हेमा का जिक्र करते हैं और फिर सुंदर सड़कों का वादा दोहराते हैं.

बिहार की सड़कें हेमामालिनी के गाल की तरह होंगी, पापा ने जब सड़कों को हेमामालिनी के गाल की तरह बनाने की बात कही थी, तब उनका मजाक उड़ाया गया था. लेकिन, अब उनकी बात सही साबित होंगी. बिहार की सड़कें चकाचक होंगी और लोग पांच घंटे में पटना की दूरी तय करेंगे.
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार (29 सितंबर 2016 को भागलपुर में दिया बयान)

इस फंक्शन में शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे. शत्रुघ्न ने माइक पकड़ी तो तेजस्वी पर चुटकी ली. कहा हमारे सामने बिहार के सबसे योग्य कुंवारे मौजूद हैं, जिनके सामने 60 हजार लड़कियों की शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं, अगली बार आऊंगा तो यह प्रस्ताव 50 लाख पहुंच जाएगा. ये स्वयंवर के योग्य हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×