ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीरू के स्कूल में धोनी की मस्ती की पाठशाला

धोनी वीरू के इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर अपने स्कूल के दिनों की यादें शेयर की. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडिन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को अपने पुराने टीममेट सहवाग के साथ उनके इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे. धोनी ने हरियाणा के झज्जर में स्थित इस स्कूल में बच्चों के साथ अपने बचपन के अनुभवों को शेयर किया. धोनी ने फेसबुक पर वीरू के साथ क्लासरूम की एक फोटो भी शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि स्कूल जाना और यंग माइंड के साथ बातचीत करना काफी खास रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने पुराने दिनों को याद करते हुए धोनी ने कहा, ''स्कूल ऐसी जगह है जहां आप पढ़ाई करते हुए स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं.''

मेरा स्कूल टाइम मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा समय था. लाइफ में इतना प्रेशर नहीं था. मैं समझ सकता हूं कि मॉर्डन एकेडमिक स्ट्रक्चर में प्रेशर होता है. लोग कैरियर के बारे में ज्यादा सोचते हैं. लेकिन फिर भी आप स्कूल में काफी मजे कर सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर, इंडियन टीम

बच्चों द्वारा यादगार मेमोरी के बार में पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि बंक मारना उनका सबसे यादगार पल रहा है. और वह मार्चपास्ट के लिए भी काफी जाया करते थे. उन्होंने कहा कि स्कूल की यादें हमें जिदंगी भार याद रहती हैं और जो हम यहां सीखते हैं वो आगे काफी काम आता है.

सहवाग ने धोनी को ही दिया पूरा मौका

बच्चों से मुलाकात के दौरान सहवाग ने धोनी को पूरा टाइम दिया और खुद चुप ही रहे. उन्होंने केवल धोनी का शुक्रिया अदा किया. वहीं धोनी ने भी सहवाग के स्कूल के बारे में कहा कि यह बेहद शानदार कदम है. धोनी ने कहा कि सहवाग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. इससे एक बेहतर भविष्य तैयार होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×