ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्जिद में की चोरी, कहा- यह मेरे और अल्लाह के बीच का मसला है

चोरी के बाद चोर ने मस्जिद में छोड़ा खत, लिखा- किसी ने मदद नहीं की इसलिए करनी पड़ी चोरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान में एक शख्स ने मस्जिद में रखे दान पात्र से करीब 50,000 रुपये की चोरी करके उसमें एक खत छोड़ दिया, जिसमें लिखा है कि यह उसके और अल्लाह के बीच का मामला है. साथ ही शख्स ने यह भी हिदायत दी है कि किसी को भी इस मामले में दखल देने की जरुरत नहीं है.

यह घटना दक्षिणी पंजाब के खानेवाल जिले के जामिया मस्जिद सादीकुद मेदिना में जुमे की रात को हुई. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, चोर ने दान पेटी के दो डिब्बे और मस्जिद में रखी एक जोड़ी बैटरी चुरा ली. मस्जिद के मौलाना कारी सईद ने बताया कि सभी चीजें 50,000 रुपये कीमत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोर ने मस्जिद में चोरी का कारण बताते हुए एक खत भी छोड़ा है. इस खत में उसने लिखा है,

‘‘यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है. कृपया कोई मुझे ढूंढने की कोशिश न करे. मैं काफी जरुरतमंद व्यक्ति हूं और इसलिए मैं अल्लाह के घर से चोरी कर रहा हूं. लोगों द्वारा मदद देने से मना करने के बाद मुझे मस्जिद में चोरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैंने किसी के घर से कोई चोरी नहीं की है. मैं सिर्फ अल्लाह के घर से कुछ चीजें चुरा रहा हूं इसलिए यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है. हमारे मामले में किसी और को दखल नहीं देनी चाहिए.”

चोर ने कहा कि वह एक बार मौलवी से मदद की मांग करते हुए मस्जिद आया था लेकिन मौलवी ने मदद देने से मना कर दिया और उसे वहां से निकाल बाहर किया.

खबर के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने चोर से हमदर्दी जताते हुए सईद से उसे माफ कर देने को कहा है. ठीक इसी तरह की घटना पिछले साल रमजान के महीने में जहानियन में हुई थी. चोर ने करीमन मस्जिद में चोरी करके वहां एक खत छोड़ दिया था. इस खत में भी गरीबी का हवाला देते हुए कहा गया था कि उसके पास जब पैसे आएंगे तब वह मस्जिद को वापस लौटा देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×