ट्रेंड नया जरूर है लेकिन बड़ा दिलचस्प. वीडियो जो मजा भी भरपूर देते हैं और दवा भी बन जाते हैं. इन वीडियोज का ट्रेंड शुरू हुआ अब से कुछ साल-डेढ़ साल पहले लेकिन रफ्तार अभी हाल ही के दिनों में पकड़ी है. 35 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पोस्ट पर #Slime आपको मिल जाएगा. इसके अलावा साल 2015 के अंत से अब तक इस शब्द को लेकर होने वाले गूगल सर्च भी 8 गुना तक बढ़ चुके हैं.
ये स्लाइम वीडियो बला क्या है?
पहले बात स्लाइम वीडियो ट्रेंड की. अंग्रेजी में बोले तो Slime. और स्लाइम बोले तो कीचड़ या लिसलिसी मिट्टी. अब सवाल उठता है कि ये कबसे ट्रेंड होने लगा. मतलब..सही में? कीचड़? और क्या, हां...लिसलिसी मिट्टी? क्या बात कर रहे हो? ऐसा ही कुछ सोच रहे होंगे न आप? मालूम है. लेकिन, इंटरनेट के इस दौर में कब, क्या ट्रेंड करने लगे ये तो टिम बर्नर्स-ली भी नहीं जानते होंगे. अरे, टिम मतलब वही जिन्होंने इंटरनेट बनाया. अब बात हाथ से निकले उससे पहले आपको एक स्लाइम वीडियो दिखा देते हैं जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. इसके बाद बात आगे बढ़ाएंगे कि इसके ट्रेंड बनने के पीछे आखिर वजह क्या है.
अब लगे हाथ एक इंस्टाग्राम वाला वीडियो भी देख लो
ट्रेंड कैसे बन गया स्लाइम वीडियो
हां, वीडियो तो आपने देख लिया. कुछ महसूस हुआ. हां, वही ! जो महसूस हुआ न, उसी वजह से अचानक चलने लगे ये वीडियो. मने, कुछ-कुछ होता है. राहुल और अंजलि के जमाने में व्हॉट्सएप होता तो राहुल ने यही वीडियो भेजा होता अंजलि को. वो जो टच एंड फील है न. फीलिंग समझने-समझाने का झन्नाटेदार तरीका हो सकता है ये. मतलब, बिना गलत समझे जाने के डर के इजहार. कहीं यही तो वजह नहीं है कि इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाला यूथ स्लाइम वीडियोज का दीवाना होता जा रहा है !
मजा भी, दवा भी !
एक बात तो तय है, भाई! इन वीडियोज को देख कर मजा तो खूब आता है. मतलब, अब इस सिल्की-सिल्की स्लाइम को ही लीजिए. हैशटैग फू़डपॉर्न आए दिन आपकी टाइमलाइन पर आता है न. हैशटैग स्लाइम भी कुछ दिन में नजर आने लगे तो ताज्जुब मत करिएगा. इसे देखकर हम भी इसी दुनिया में ट्रांसपोर्ट हो जाते हैं. लगता है कि वीडियो बनाने वाले के साथ हमारी भी हिस्सेदारी हो गई है. इसमें ASMR का एंगल भी जबरदस्त है. ASMR माने Autonomous Sensory Meridien Response. सॉरी, अंग्रेजी भी ज्यादा हो गई और कुछ समझ भी नहीं आया ! शॉर्ट में ASMR का मतलब ऐसे मसाज से समझ लीजिए जो सिर से शुरू होकर पूरे बदन को हल्का करता जाए. चंपी याद है न. वैसा ही कुछ.
लेकिन, स्लाइम सिर्फ मजे के लिए ही नहीं, इन दिनों दवा के तौर पर भी खूब काम आ रहा है. आपको चिंता रहती है, तनाव रहता है, डिप्रेशन में हैं तो स्लाइम वीडियोज जमकर देखिए. इसे थेरेपी समझिए. जैसे डॉक्टर दवा की तीन पुड़िया देता है न. कुछ-कुछ वैसे ही. दिन में दो ऐसे वीडियो देख लेंगे तो अच्छा लगेगा. दिल में कुछ होगा और दिमाग में सुकून पहुंचेगा. कुल मिलाकर मामला फील गुड वाला हो जाएगा.
आप कैसे बना सकते हैं ऐसे वीडियो
बाजार में मिलता है बोराक्स. कैमिकल नाम- सोडियम बोराट या सोडियम टेट्राबोराट, डाई वाले रंग और गोंद. पानी, घर में ही मिल जाएगा ! हां, तो इन तीनों को मिलाकर बढ़िया स्लाइम तैयार किया जा सकता है. अच्छा बन जाए, तो वीडियो भी बना लेना. वीडियो अच्छा बन जाए तो यूट्यूब या इंस्टाग्राम पे चढ़ा भी देना. और वायरल हो जाए तो क्विंट हिंदी का मन ही मन शुक्रिया भी कर देना !
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)