भारत के योगेश काठुनिया (Yogesh kathuniya) ने टोक्यो पैरालम्पिक (Tokyo Paralympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डिस्कस थ्रो एफ56 वर्ग में रजत पदक जीता है. योगेश ने फाइनल में 44.38 मीटर का थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया. ब्राजील के सांतोस डोए क्लाउडिने बतिस्ता ने 45.59 मीटर का थ्रो कर नया पैरालम्पिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता अपने नाम किया. वहीं क्यूबा के लियोनार्ड एलांडाना डियाज ने 43.36 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
योगेश की इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्वीट करते हुए बधाई दी.
24 साल के योगेश एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थे, लेकिन बतिस्ता ने अपने पहले थ्रो में 44.57 का थ्रो किया छठे प्रयास में पैरालम्पिक खेल का रिकॉर्ड सेट करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
योगेश के रजत पदक जीतने के साथ ही भारत ने टोक्यो पैरालम्पिक में कुल पांचवां पदक हासिल कर लिया है. भारत ने अब तक इस पैरालम्पिक में एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)