ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में भारत

तीसरे दिन का मैच शुरू होते ही श्रीलंका ने अपने दो विकेट गंवा दिए. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन दिन का खेल खत्म होने पर भारत की स्थिति काफी मजबूत लग रही है. खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दो विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम अभी भारत के स्कोर से 230 रन पीछे है जबकि दो दिन का खेल बाकि है.

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 183 रनों पर ढेर कर दिया था. जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. उमेश यादव ने एक विकेट लिया.

फिलहाल करुणारत्ने 92 और पुष्पकुमारा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरे विकेट के लिए करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने 191 रन की साझेदारी निभाकर श्रीलंका की लड़खड़ाती हालत को संभाला था. इसमें मेंडिस का शानदार शतक शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन बनाए थे. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने शतक लगाए थे.

तीसरे दिन का मैच शुरू होते ही श्रीलंका ने अपने दो विकेट गंवा दिए. 25वें ओवर में श्रीलंका के कैप्टन दिनेश चांडीमल 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगले ही ओवर में कुशल मेंडिस, उमेश यादव भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज (26), निरोशन डिकवाला (51), धनंजय सिल्वा (0), रंगना हेराथ (2) और नुवान प्रदीप (0) के विकेट गिरे. मेलिंडा पुष्पकुमार 15 रनों पर नाबाद लौटे.

भारत ने गॉल में खेला गया पहला टेस्ट मैच 304 रनों से अंतर से जीता था, उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×