ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटवेस्ट 2002: जब नासिर हुसैन ने मोहम्मद कैफ को बुलाया‘बस ड्राइवर’

कैफ ने खुलासा किया है कि किस तरह इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन नेटवेस्ट फाइनल 2002 में उन्हें गालियां दे रहे थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी तो आपको याद ही होगी. ट्राईसीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया था और जीत के बाद लॉर्ड्स की बालकोनी में कप्तान सौरव गांगुली ने बड़े ही जोश के साथ अपनी टीम इंडिया वाली शर्ट को हवा में लहराया था. उस मैच में भारत की जीत के दो हीरो थे- मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह. दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच जिताऊ पारियां खेली थीं.

अब उस शानदार सीरीज जीत को याद करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एक खुलासा किया है. कैफ ने बताया कि जब वो फाइनल मैच के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों को धो रहे थे तो उस वक्त इंग्लैंड टीम के कप्तान नासिर हुसैन काफी गुस्से में थे. वो दो युवा बल्लेबाजों को अच्छा करते देख काफी खीज रहे थे. इस बीच उन्होंने कैफ को स्लेज करने की कोशिश की और उन्हें ‘बस ड्राइवर’ कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैफ ने ये खुलासा अपने एक फैन के सवाल पर किया. उनके एक फैन ने ट्विटर पर उनसे सवाल किया था कि, “ आप और युवराज नेटवेस्ट फाइनल के दौरान क्या बातचीत कर रहे थे और क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आपको स्लेज किया?”

यादगार है नेटवेस्ट सीरीज फाइनल

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक और कप्तान नासिर हुसैन की शतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में कामयाब रही थी. 326 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और सौरव गांगुली के साथ मिलकर वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की लेकिन उससे बाद टीम इंडिया के विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे और स्कोर 146/5 हो गया. तब युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने छठे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत तक ले गए. युवराज ने उस मैच में 69 रन बनाए तो वहीं कैफ ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×