ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ: धोनी के घर में 19 रनों से हारी टीम इंडिया 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर में ये चौथा वनडे हो रहा है और उम्मीद की जा रही है कि धोनी यहां कुछ कमाल करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच धोनी के होम ग्राउंड में टीम इंडिया हार गई है. इस मैच में भारत को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 5 मैचों की यह सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 261 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंडिया की पूरी टीम 241 के स्कोर पर ही सिमट गई.

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 72 रन मार्टिन गुप्टिल ने बनाया.

लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और रोहित शर्मा 11 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

अजिंक्य रहाणे 57, विराट कोहली ने 45 रनों के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़ टीम को संभाला, लेकिन इन दोनों के जाने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

अपने घर में फ्लॉप रहे धोनी

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके और 11 रनों पर पवेलियन लौट गए.

मिडिल आर्डर हुआ फैल

भारत की तरफ से रोहित शर्मा, धोनी, केदार जाधव, मनीष पांडेय कोई भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाया.

अंत में अक्षर पटेल के 38 और अमित मिश्रा के 14 रन ने आठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मिश्रा रन आउट हो गए.

मैच का रोमांचक मोड़

धवल कुलकर्णी ने आखिरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगा कर 23 रन बनाये और लोगों के धड़कनों को बढ़ा दिया. उन्होंने उमेश यादव के साथ अंतिम विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके.

न्यूजीलैंड के तरफ से साउथी ने 3, बौल्ट ने 2 और नीशाम ने 2 विकेट लिया.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग मे 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं.

एक समय ऐसा लग रहा था कि अक्षर पटेल कुछ करिश्मा करके दिखाएंगे और भारत शायद मैच में वापस आ जाये, लेकिन 38 रन बनाकर अक्षर पटेल बौल्ट के गेंद पर बोल्ड हो गए.

अब जीत के लिए इंडिया को 36 बॉल पर 51 रन चाहिए.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया दूसरी इनिंग मे 42.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना लिया है.

38 रनों की शानदार साझेदारी भी काम न आई

नौवें विकेट के लिये अक्षर पटेल और अमित मिश्र के बीच लिए 38 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन जल्दी जल्दी रन बनाने के चक्कर में अमित मिश्र रन आउट हो गए. अक्षर पटेल अभी भी 38 रन बना कर क्रीज पर टिकें हैं.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 260 रनों का लक्ष्य रखा है. जवाब में टीम इंडिया दूसरी इनिंग मे 37 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बना लिया है.

इंडिया का सातवां विकेट गिरा

हार्दिक पंड्या ने 9 रन बना कर सेंटनेर की गेंद पर लाथम को कैच थमा दिया.

टीम इंडिया विकेट पतन- 1/19(रोहित शर्मा- 11), 2/98 (विराट कोहली- 45), 3/128 (अजिंक्य रहाणे- 57), 4/135 (एमएस धोनी- 11), 5/154 (मनीष पांडे- 12), 6/154 (केदार जाधव- 0) 7/167 (हार्दिक पंड्या-9)

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 33.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद अब मनीष पांडेय भी 12 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. अगली ही बॉल पर केदार जाधव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया की स्थिति कमजोर है. टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 107 रन और बचे हैं सिर्फ चार बल्लेबाज. न्यूजीलैंड के साउथी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं.

पिछले मैच में धोनी की शानदार 80 रनों की पारी से यह लगने लगा था कि धोनी की फॉर्म वापस आ गई है, लेकिन आज फिर धोनी 11 रन बनाकर नीशाम की गेंद पर बोल्ड हो गए.

निशाम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 13 रन दे कर 2 विकेट लिए.

भारत को जीत के लिए 19.5 ओवर में 121 रन चाहिए.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 29 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बना लिया है.

अजिंक्य रहाणे एलबीडबल्यू

मुश्किल वक्त में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे नीशाम के बॉल पर एलबीडबल्यू हो गए. इसी के साथ भारत का तीसरा विकेट गिर गया. अजिंक्य रहाणे ने 70 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेला.

रहाणे का अर्धशतक

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 26 ओवर में 2 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं.

ओपनिंग बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 2 विकेट गिरने के बाद अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. रहाणे ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली के आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेलने के लिए आएं हैं.

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी और आईएस सोढ़ी ने एक एक विकेट लिया है.

कोहली आउट

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं.

रोहित शर्मा के 11 रन बना कर आउट होने के बाद विराट कोहली ने हमेशा की तरह अपने जादुई बल्लेबाजी से सब को आकर्षित किया. लेकिन कोहली 51 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बना कर आउट हो गए. रहाणे अभी भी मैदान में 41 रन पर खेल रहे हैं.

50 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं. कमजोर ओपनिंग के बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम इंडिया को संभालते हुए 50 रनों की साझेदारी कर, टीम को मजबूत स्तिथि में ला दिया है. कोहली 30 और रहाणे 31 रन बना कर खेल रहे हैं.

पहले 10 ओवर का खेल

टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने की. धीमी शुरुआत के बाद पांचवे ओवर में रोहित की शक्ल में टीम इंडिया को पहला झटका लगा, लगातार चौथी बार रोहित शर्मा ने निराश किया है. पहले 10 ओवर में टीम इंडिया ने 50 रन बना लिया था.

पहला विकेट

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. दूसरी इनिंग में एक बार फिर रोहित शर्मा नहीं चले. 11 रन बना कर साउथी की बॉल पर आउट हो गए. वहीं रहाणे 6 रन पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा है. रनों का पीछा करते हुए भारत ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट गिरे 21 रन बना लिया है.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए हैं.

उमेश यादव ने अपने आखरी ओवर से पहले एपी देवसिच को आउट कर अपने नाम भी एक विकेट कर लिया. 10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट उमेश ने हासिल किया है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट 96 रन पर गिरा था. उसके बाद 138 के स्कोर पर 72 रन बना कर गुप्टिल आउट हुए, फिर 184 पर विलियम्सन, 192 पर चौथा, 217 पर पांचवा, 223 पर छटा विकेट और 242 पर सातवां विकेट गिरा.

47 ओवर में 6 विकेट और 238 रन

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं.

रॉस टेलर भी कमाल नहीं दिखा पाए

58 गेंद खेल कर 34 रन की धीमी पारी खेलते हुए रॉस टेलर रन आउट हो गए. पहला रन आसानी से पूरा किया लेकिन दूसरे रन के लिए जब दौड़े तो धोनी की फुर्ती ने उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं.

ओपनिंग बैट्समेन परे कमजोर

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समेन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मिडिल आर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया. बीजे वाटलिंग 21 गेंदों पर 14 रन बना कर धवल कुलकर्णी के बौल पर आउट हो गए.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट 96 रन पर गिरा था. उसके बाद 138 के स्कोर पर 72 रन बना कर गुप्टिल आउट हुए, फिर 184 पर विलियम्सन, 192 पर चौथा और 217 पर पांचवा विकेट गिरा.

अभी तक भारत की तरफ से धवल कुलकर्णी थोड़ा महंगे बॉलर साबित हुए हैं. उन्होंने 5 ओवर में 40 रन दिया है. लेकिन एक विकेट भी लिया.

40 ओवर में 4 विकेट खो कर 199 रन

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए हैं.

अमित मिश्रा ने 7 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिया. नीशाम 6 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे. रॉस टाइलर 23 पर और वाटलिंग 5 रन पर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 184 रनों पर गिरा. विलियम्सन 41 रन बना कर अमित मिश्र की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.

रॉस टाइलर और विलियम्सन की मजबूत हो रही साझेदारी को अमित मिश्रा ने अपने जबरदस्त बोलिंग से तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने 36.1 ओवर में 186 रन बना लिया है.

दूसरा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट 25.1 ओवर में 138 रनों पर गिर गया. हार्दिक पंड्या ने मार्टिन गुप्टिल को 72 रनों पर आउट कर दिया.

न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 148 रनों पर 2 विकेट गवां चुकी है. पहला विकेट 96 रनों पर पर गिरा था. अक्षर पटेल ने टॉम लाथम को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे मैच राचीं में शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मेहमान टीम की तरफ से मार्टिन गपटिल और टॉम लाथम बैटिंग कर रहे हैं. न्यूजीलैंड ने मैच शुरू होने के बाद बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए है.

यह मैच धोनी के शहर में हो रहा है और वह इस वक्त फॉर्म मे भी हैं. मोहाली में हुए पिछले मैच में धोनी ने कोहली के साथ साझेदारी कर अच्छी जीत दिलाई थी. साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 9 हजार रन भी पूरे किए थे. उम्मीद है कि आज का मैच भी दिलचस्प होने वाला है.

ये हैं टीमें

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, जेम्स नीशाम, एंटन डेविच.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×