ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटक वनडे LIVE: 15 रन से जीता भारत, युवराज बने मैन ऑफ द मैच

विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हुए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोमांचक मैच में 15 रन की शानदार जीत, सीरीज पर कब्जा

कोहली की सेना ने कटक के बाराबती स्टेडियम में बेहद रोमांचक मैच जीता और सीरीज अपने नाम कर ली. इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 366 रन बना पाई और मैच 15 रनों से हार गई. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 22 रनों की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए. मैच में युवराज की 150 रन की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया.

इससे पहले बुमराह ने आखिर में बेहद रोमांचक तरीके से इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन को रन आउट किया और मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. मॉर्गन ने सिर्फ 81 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली. मॉर्गन के रूप में इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा था.

Brief Score :

भारत- 381/6, इंग्लैंड- 366/8 ( भारत ने 15 रन से जीता मैच)

9:07 PM , 19 Jan

मोइन अली को भुवनेश्वर ने किया क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन और मोइन अली ने मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी थी लेकिन साझेदारियां तोड़ने के माहिर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना कमाल दिखाया और मोइन अली की गिल्लियां बिखेर दीं. भुवनेश्वर की धीमी गेंद को मोइन पढ़ नहीं पाए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में घुस गई. मोइन ने 55 रन बनाएऔर मॉर्गन के साथ छठे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की

इंग्लैंड का स्कोर : 44 ओवर में 300/6

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:27 PM , 19 Jan

धोनी ने किया बटलर को स्टंप आउट

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर आगे बढे और गच्चा खा गए. धोनी ने स्टंप्स की गिल्लियां बिखेरने में ज्यादा देर नहीं लगाई.बटलर ने सिर्फ 70 रन बनाए.

इंग्लैंड: 31.2 ओवर में 206/5

0
7:53 PM , 19 Jan
KEY EVENT

जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने कराई वापसी

कटक वनडे में भारत के स्पिन स्टार्स आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई. एक वक्त 26 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर इंग्लिश टीम ने 170 रन बना लिए थे. तभी जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया. रॉय ने 82 रन बनाए. उसके बाद अश्विन ने भी कमाल दिखाते हुए खतरनाक बेन स्टोक्स को सिर्फ 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया

इंग्लैंड का स्कोर- 28 ओवर में 179/4

7:32 PM , 19 Jan
KEY EVENT

जो रूट पवेलियन लौटे

इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को अश्विन ने अपना शिकार बनाया. रूट को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. रूट ने 54 रनों की दमदार पारी खेली. क्रीज पर फिलहाल ओपनर जेसन रॉय और कप्तान इयन मॉर्गन मौजूद हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 22 ओवर में 139/2

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Jan 2017, 1:48 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×