ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे टेस्ट: पहले दिन उमेश यादव का जलवा, ऑस्ट्रेलिया- 256/9

भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारु बल्लेबाजों की एक न चली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे टेस्ट में वही हुआ जिसका सभी को पहले से अंदाजा था. भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम इंडिया ने 256 के स्कोर पर कंगारुओं के 9 विकेट चटका दिए हैं.

टॉस जीतकर पुणे की सूखी पिच पर बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन 82 के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस लिया. मेजबान गेंदबाजों ने एक के बाद एक मेहमानों के 8 विकेट सिर्फ 123 रनों के भीतर ही उखाड़ दिए और स्कोर 205/9 हो गया.

भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारु बल्लेबाजों की एक न चली
( फोटो: BCCI )

भारत के लिए सबसे धारदार गेंदबाजी उमेश यादव ने की और सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उसके अलावा जडेजा-अश्विन ने 2-2 तो वहीं जयंत यादव ने 1 विकेट झटका.

स्टार्क के अर्धशतक ने पहुंचाया 250 पार


मिचेल स्टार्क के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत ही कंगारू टीम 250 के पार पहुंच पाई. सिर्फ 205 रनों पर 9 विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने आखिरी बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 51 रन जोड़ दिए हैं. स्टार्क ने इन 51 रनों में 49 रन खुद बनाए तो वहीं हेजलवुड ने सिर्फ 1 रन बनाया. फिलहाल स्टार्क 58 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंच तक स्कोर था 84/1


ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने शुरुआत अच्छी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने स्पिन और तेज गेंदबाजी का अच्छा सामना किया और स्कोर को 82 रनों तक ले गए. जिसके बाद उमेश की एक तेज तर्रार गेंद पर वॉर्नर( 38 रन ) बोल्ड हो गए और टीम इंडिया में एक नई ऊर्जा आ गई.

उसी वक्त दूसरे ओपनर बल्लेबाज रेनशॉ भी पेट में गड़बड़ी के कारण रिटायर्ड इल हो गए, और एक दम से क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के दो नए बल्लेबाज क्रीज पर थे. लंच के वक्त कप्तान स्टीव स्मिथ (1*) और शॉन मार्श (1*) क्रीज पर थे.

0

चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया :153/4


पहले दिन के दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और कंगारुओं के 3 विकेट उखाड़ दिए. सबसे पहले स्पिनर जयंत यादव ने शॉन मार्श के रूप में भारत को सफलता दिलवाई. जयंत को स्वीप करने के प्रयास में मार्श( 16 रन ) कोहली को कैच दे बैठे.

उसके बाद हैंड्सकॉब बल्लेबाजी करने उतरे और स्टीव स्मिथ के साथ स्कोर को 149 रनों तक ले गए,जब लगा कि दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जम गए हैं तो सिर्फ 6 गेंदों के भीतर ही भारतीय गेंदबाजों ने दोनों को आउट कर दिया.

पहले हैंड्सकॉब( 22 रन ) जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए और उसके तुरंत बाद अगले ओवर में स्मिथ( 27 रन ) अश्विन की गेंद पर कोहली को आसान कैच थमा बैठे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×