ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : मुंबई ने लगाया जीत का छक्का, दिल्ली की हार की हैट्रिक 

दिल्ली की टीम के सिर्फ 21 रनों पर गिर गए थे 6 विकेट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मैच में इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रनों से हरा दिया. मैच लो स्कोरिंग रहा लेकिन मजा हाई वोल्टेज था.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/8 का स्कोर खड़ा किया लेकिन दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 128/7 तक ही पहुंच पाई और मैच 14 रन से हार गए.

दिल्ली का स्कोर था 21/6


जी हां, 143 रनों के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 21 रनों पर खो दिए थे. दिल्ली के शुरुआती 6 बल्लेबाजों में से 3 तो शून्य के स्कोर पर आउट हुए.

उसके बाद तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 12.1 ओवर में 91 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने बहुत ही गजब का संघर्ष किया और आखिर तक दिल्ली को मैच में बनाए रखा.

आखिरी 12 गेंद में दिल्ली को 30 रनों की जरूरत थी लेकिन रबादा (44 रन) बुमराह की एक शानदार स्लोअर यॉर्कर पर आउट हो गए. उसके बाद मैच दिल्ली से दूर जाता गया. आखिर में क्रिस मॉरिस (52 रन) ने कोशिश जरूर की लेकिन वो नाकाफी थी.

मुंबई की ओर से मिचेल मैक्लेगन ने 3 , बुमराह ने 2 और हार्दिक ने 1 विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई - 142/8


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने कुछ खास शुरुआत नहीं की . पिछले मैच में धमाल मचाने वाले दोनों ओपनर्स इस बार पावरप्ले के अंदर ही आउट हो गए. पार्थिव पटेल ने सिर्फ 8 तो जोस बटलर ने 28 रनों की पारी खेली.

दिल्ली की टीम के सिर्फ 21 रनों पर गिर गए थे 6 विकेट
(फोटो: BCCI )

अभी मुंबई इन झटकों से उबर ही रही थी कि टूर्नामेंट में जमकर रन बनाने वाले नीतीश राणा (8) और कप्तान रोहित शर्मा (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. मुंबई का स्कोर 9 ओवर में 61/4 हो गया.

यहां से मुंबई के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां होती रहीं लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज फिनिश नहीं कर पाया. पोलार्ड (26), क्रुणाल (17) और हार्दिक पांड्या (24) ने छोटी- छोटी पारियां खेलीं. दिल्ली की ओर से स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके.

दिल्ली की टीम के सिर्फ 21 रनों पर गिर गए थे 6 विकेट
(फोटो: BCCI )

गौरतलब है कि दिल्ली ने इस मैच में कगिसो रबादा, जहीर खान, पैट कमिंस और क्रिस मॉरिस के रूप में 4 तेज गेंदबाज खिलाए थे जिनकी शानदार गेंदों का जवाब मुंबई के किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×