ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रावो आईपीएल-10 में नहीं खेल पाएंगे, रिप्लेसमेंट की तलाश शुरू

वो अपने इलाज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसमें तीन से चार हफ्ते का समय लग सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 में अब तक खराब दौर से गुजर रही गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का कहना है कि चोटिल खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस सीजन आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. वेबसाइट 'espncricinfo.com' की रिपोर्ट के अनुसार, रैना ने रविवार को आईपीएल-10 के 26वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतने के बाद एक बयान में यह जानकारी दी.

वह टीम में नहीं हैं. वो अपने इलाज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसमें तीन से चार हफ्ते का समय लग सकता है. हो सकता है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं.
सुरेश रैना, कप्तान, गुजरात लायंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैना ने कहा कि इस मामले में उन्हें गुजरात टीम के मेनेजमैंट से बात करनी होगी और उसके बाद उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में विचार किया जाएगा.

ब्रावो को दिसंबर में लगी थी चोट

ब्रावो को दिसंबर में आस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग 'बिग बैश लीग' के दौरान चोट लगी थी. इसके वजह से उनका ऑपरेशन हुआ. तभी से वो खेल से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने 17 अप्रैल को अपने एक ट्वीट के जरिए आईपीएल में वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन रैना के बयान से साफ नजर आ रहा है कि उन्हें इस सीजन में देख पाना मुश्किल हो सकता है.

(इनपुट्स IANS)

IPL 10 की पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×