ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL-10: गुजरात पर भारी पड़ा पंजाब, हाशिम अमला बने मैन ऑफ द मैच

किंग्स XI पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से दी मात. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-10 में रविवार को हुए मैच में किंग्स XI पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रन से हरा दिया है. इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला ने 64 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए.

आईपीएल-10 के 26वें मैच में गुजरात लायंंस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया था. किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर 188 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में गुजरात 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक टिके, पर नहीं मिली जीत

किंग्स XI पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से दी मात. 
दिनेश कार्तिक (फोटो: IPL)

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ने पहला विकेट बैन्डन मैक्कुलम के रूप में पहले ही ओवर मे गंवा दिया था. इसके बाद टीम नें 5.4 ओवर में 42 रन पर अपना दूसरा विकेट एरोन फिंच के रूप में खोया. कप्तान सुरेश रैना ने पारी को संभालने की कोशिश की पर वो भी नाकाम रहे और 24 गेंदों में 32 रन बना कर अक्सर पटेल का शिकार हुए.

गुजरात की पारी 11वें ओवर तक थोड़ी संभलती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन पंजाब ने लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट लेकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया. एक छोर पर दिनेश कार्तिक टिके रहे लेकिन पारी के अंत तक उनको किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और वो 44 गेंदों में 58 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए .

0

अमला रहे मैच के हीरो

किंग्स XI पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से दी मात. 
हाशिम आमला (फोटो: IPL)

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI ने पहला विकेट मनन वोहरा के रूप में 11 रन पर ही खो दिया था, लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला ने शॉन मार्श के साथ मिलकर पारी को 81 रन तक संंभाले रखा. लेकिन एंड्रयू टाय ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमला और मार्श की साझेदारी को तोड़ दिया. मार्श 24 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर पवेलियन की ओर चलते बने. 13वें ओवर में अमला की शानदार पारी का अंत हुआ और वो 40 गेंदों में बेहतरीन 65 रन बना कर शुभम अग्रवाल का शिकार बने. अमला के आउट होते ही कप्तान ग्लैंन मैक्सवैल भी 18 गेंदों में 31 रन बनाकर 14वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.

फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्सर पटेल ने सिर्फ 17 गेंदों में 34 रन बनाए और 20 ओवर के बाद टीम ने सात विकेट पर 188 रन बनाए.

IPL 10 की पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×