ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL-10: पुणे को हराकर टॉप पर आ सकती है केकेआर

पुणे के जीते हुए मेैचों में 62% रन टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने बनाए हैं.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-10 के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को उसके होम ग्राउंड पर चुनौती देगी. आईपीएल में बेहद खराब शुरुआत के बाद पुणे की टीम अच्छी लय में लौटती दिख रही है. पुणे की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पिछले तीनों मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में पुणे की टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा और कोलकाता की टीम पुणे को कम आंकने की गलती कतई नहीं करेगी.

प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केकेआर है ऑल राउंडर टीम

कोलकाता टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही शानदार हैं. सिर्फ एक मैच को छोड़कर कोलकाता ने खेले गए सभी मैचों में कम से कम 170 रन बनाए हैं और जब बैंगलोर के खिलाफ रविवार को मैच में बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए तो उस मैच में टीम की बॉलिंग लाइनप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम को सिर्फ 49 रनों पर समेट दिया था.

कोलकाता की बल्लेबाजी में गहराई होने के कारण टीम के टॉप ऑर्डर पर ज्यादा दवाब नहीं पड़ता है और टॉप ऑर्डर खुल कर बल्लेबाजी कर पाता है. इसका सबूत इस सीजन आईपीएल में कोलकाता के पहले मैच से ही मिलता है, जहां कोलकाता ने पहले विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी कर मैच को अपने नाम किया था. ये साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

0

पुणे के टॉप ऑर्डर पर दारोमदार

पिछले तीन मैचों में जबरदस्त खेल दिखाकर पुणे ने आईपीएल-10 में वापसी की है. अगर पुणे की टीम को मैच जीतना है तो उनकी टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अभी तक खेले गए पुणे के 7 में 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जिन 4 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है, उन मैचों में टीम के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

इस सीजन आईपीएल में पुणे की टीम ने जीते हुए 4 मैचों में कुल 687 रन बनाए हैं, इन रनों में से 426 रन टीम के टॉप ऑर्डर ने बनाए हैं, यानी जीते हुए मैचों में 62% रन टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने बनाए हैं.

ऐसे में अगर पुणे की टीम का टॉप ऑर्डर की बल्लाबाजी एक बार फिर चल जाती है तो टीम के जीतने की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स :
गौतम गंभीर(कप्तान ), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण , मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स :
स्टीव स्मिथ (कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहार, राहुल चहार, डैन क्रिस्टियन, लाकी फर्ग्युसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जाम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×