ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की सीरीज में वापसी, टीम इंडिया को 11 रन से हराया

टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, धोनी ने 54 रनों की पारी खेली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटीगा में खेले गए चौथे वनडे मैच में रविवार को वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 190 रनों का आसान लक्ष्य दिया था, जिसके सामने टीम इंडिया 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच मेचों के वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. पहला मैच भारी बारिश के भेंट चढ़ गया था. दूसरे और तीसरे वनडे में भारत ने जीत हासिल की थी. अब इस सीरीज का फैसला पांचवें और आखिरी वनडे में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग एक बार फिर अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की जोड़ी ने की. लेकिन धवन जल्दी ही लौट गए. छठे ओवर में कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर चलते बने. धीमी शुरुआत के बाद टीम पर प्रेशर बढ़ा और टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. 13वें ओवर में दिनेश कार्तिक आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, वहीं एमएस धोनी ने 54 रनों की पारी खेली. लेकिन फिर भी टीम इंडिया जीत नहीं पाई.

वेस्टइंडीज की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की वजह से खुलकर नहीं खेल पाए और मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी. विंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही. 50 रन पूरे करने के लिए 15.2 ओवर लिए. एविन लुइस (35) और काइल होप (35) की सलामी जोड़ी रनों के लिए संघर्ष कर रही थी. 57 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने इस जोड़ी को तोड़ा.

भारत की तरफ से उमेश यादव और हार्दिक ने 3-3 विकेट लिए. साल 2015 के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे मोहम्मद शमी किफायती साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में दो मेडिन ओवर फेंके और 33 रन दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×