ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजेंदर ने कहा ‘चाइनीज माल’ तो मैमतअली बोले: रिंग में दूंगा जवाब!

‘किंग ऑफ एशिया’ खिताब के लिए विजेंदर सिंह और जुल्पिकर मैमतअली 5 अगस्त को मुंबई में आमने-सामने होंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के नंबर-1 मुक्केबाज और डब्लयूबीओ ओरियंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकर मैमतअली ने विजेंद्र सिंह के “चाइनीज माल’’ वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि वो इंडियन बॉक्सर को रिंग में बताएंगे कि चीनी क्या कर सकते हैं.

बैटलग्राउंड एशिया के नाम से होने वाली फाइट में ‘किंग ऑफ एशिया’ के खिताब के लिए विजेंदर सिंह और जुल्पिकर मैमतअली 5 अगस्त को मुंबई में आमने-सामने होंगे.

विजेंदर ने मैमतअली से फाइट के बारे में कहा था कि चाइनीज माल ज्यादा नहीं चलता, जिसके बात चीनी बॉक्सर ने विजेंदर को ललकारते हुए कहा, " मैं विजेंदर को दिखाऊंगा कि चीनी क्या कर सकते हैं. हमने हमेशा भारत को दिखाया है कि चीन में कितना माद्दा है. अबकी बार ये पाठ सीखने की बारी विजेंदर की है. मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं विजेंदर और तुम्हारी बेल्ट को अपने साथ ले जाऊंगा. मैं तुम्हें शुरुआती राउंड में ही नॉकआउट कर दूंगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजेंदर मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं. अब तक विजेंदर 8 प्रो-बॉक्सिंग बाउट लड़ चुके हैं और सभी में जीत हासिल की है. 7 बार तो अपने विरोधी को विजेंदर ने नॉकआउट किया. वहीं दूसरी तरफ मैमतअली ने भी अपने करियर में लगातार 8 बाउट जीती हैं. चीनी बॉक्सर ने 5 बार विरोधी को नॉकआउट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×