ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने पद्म भूषण के लिए भेजा महेंद्र सिंह धोनी का नाम

धोनी से पहले सचिन , कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, समेत 10 खिलाड़ियों को पद्म भूषण अवॉर्ड मिल चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीसीसीआई ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए नामित किया है. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्ड समेत 10 खिलाड़ियों को पद्म भूषण मिल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. 2007 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बनी. साल 2011 में भारतीय टीम ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का सरताज बना था. महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले भी राजीव खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं धोनी

धोनी फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और छोटे फॉर्मेट में उनके जैसा कोई नहीं है. वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग की बात करें, तो धोनी ने अब तक 2004 से 2017 के दौरान 100 स्टंप किए हैं. खास यह है कि धोनी ने सबसे कम वनडे खेलकर स्टंपिंग का शतक बनाया. जबकि संगकारा ने 2000-2015 के दौरान 404 वनडे खेलकर 99 स्टंप किए थे.

वनडे में 10000 रन के करीब हैं धोनी

धोनी ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 300 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. 36 साल के धोनी ने वनडे में 9737 रन बनाए हैं, धोनी का वनडे में औसत 52.34 है. वनडे में धोनी 10 शतक लगा चुके हैं. वहीं उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बनाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×