दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. मास्टर ब्लास्टर ने कहा है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए एक वेटर की सलाह मानी थी.
अगर आप खुले दिमाग के हो, तो काफी चीजों को सुधार सकते हो. चेन्नई में एक वेटर ने मेरे पास आकर कहा कि अगर आप बुरा ना मानें तो एक बात कहूं, तो मैंने कहा हां बोलो. उसने कहा कि मेरा एल्बो गॉर्ड मेरे बल्ले की मूवमेंट को रोकता है और यह बात 100% सही थी.सचिन तेंदुलकर
सचिन ने कहा कि एल्बो गार्ड की वजह से हो रही दिक्कत से वो वाकिफ थे लेकिन फिर भी उन्होंने उस पर खास ध्यान नहीं दिया. लेकिन बाद में जब उनके एल्बो गार्ड पर गेंद लगी तो उन्होंने उसे फिर से डिजाइन करवाने का फैसला किया.
मैंने तुरंत अपने एल्बो गार्ड को फिर से डिजाइन करवाया. हमारे देश में एक पानवाले से लेकर किसी कंपनी के सीईओ तक सभी आपको सलाह देंगे लेकिन फिर भी आपको हर नए आईडिया के लिए दिमाग को खुला रखना चाहिए.सचिन तेंदुलकर
गौरतलब है कि अपने करियर की शुरुआत में सचिन एल्बो गार्ड नहीं पहनते थे. लेकिन कुछ सालों बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका देशों की उछाल वाली पिचों के लिए उन्होंने इसे पहनना शुरु कर दिया.अपने करियर में सचिन कोहनी की चोट से कई बार परेशान हुए हैं, उन्होंने इसके कुछ ऑपरेशन भी करवाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)