ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक स्पिनर अब्दुल कादिर का बेटा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता है

पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर का बेटा उस्मान 2020 टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर का बेटा उस्मान कादिर 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है. अगला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेले जाना है और आपको जानकर हैरानी होगी कि उस्मान मेजबान टीम के लिए ही खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान जैसे क्रिकेट के लिए पागल देश में किसी पुराने क्रिकेटर का बेटा या बेटी अपने वतन के लिए खेलने की ही ख्वाहिश रखते हैं लेकिन उस्मान के साथ ऐसा नहीं है. 24 साल के उस्मान पाकिस्तान की बजाय ऑस्ट्रेलियन टीम की जर्सी पहनना चाहते हैं.

इस महीने की शुरुआत में उस्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम की वर्ल्ड कप 2015 वाली जर्सी पहन रखी थी. उस फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिख रखा था कि, “गोल 2020, ग्रीन और गोल्ड मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं, इंशाल्लाह”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस्मान के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार उनके करियर को बिगाड़ने की कोशिश की और इसलिए उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा ऑस्ट्रेलिया के साथ पूरा करने के बारे में सोचा और आजकल वो कंगारू सरजमीं पर खेल रहे हैं.

0

अपने पिता की तरह ही उस्माम लेग स्पिनर हैं. आपको बता दें कि अब्दुल कादिर पाकिस्तान के एक स्टार लेग स्पिनर थे. 1970 और 80 के दशक में कादिर का पूरी दुनिया में नाम था. वो एक ही ओवर की 6 गेंदें अलग-अलग वैरिएशन के साथ फेंकने का माद्दा रखते थे.

1993 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद कादिर ने कई दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी कुछ सिखाया. मुश्ताक अहमद और दानिश कनेरिया जैसे गेंदबाजों के सफल करियर में अब्दुल कादिर का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उस्मान फिलहाल सिडनी में हॉकिसबरी क्रिकेट क्लब के लिए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट ग्रेज-ए लीग खेल रहे हैं. जहां उन्होंने 9 मैचों में 24.70 की औसत और विकेट हॉल के साथ 30 बल्लेबाजों को आउट किया है. जॉफ लॉसन और जस्टिन लैंगर जैसे दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ भी की है.

जस्टिन लेंगर ने उन्हें बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के ट्रेनिंग सेशन में भी बुलाया है. साथ ही उस्मान ने बताया कि लेंगर ने उन्हें कहा है कि अगले बिग बैश लीग में वो पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल भी सकते हैं. साथ ही हो सकता है कि वो जल्द ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में लेग स्पिन करते नजर आएं.

पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर का बेटा उस्मान 2020 टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए
उस्मान फिलहाल सिडनी में हॉकिसबरी क्रिकेट क्लब के लिए न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट ग्रेज-ए लीग खेल रहे हैं
(फोटो: Instagram/@usmanqadir2020)

पाकिस्तानी क्रिकेट सेलेक्शन पैनल पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का काम करने का तरीका वहां के लोकल क्रिकेटर्स को सही नहीं लगता. एक हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आमेर हनीफ ने कोच और क्रिकेट अधिकारियों पर इल्जाम लगाया था कि उनकी वजह से ही उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली क्योंकि उन्होंने उसे अंडर-19 क्रिकेट टीम से बेवजह बाहर कर दिया.

अगर भविष्य में उस्मान ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो अपने देश के वो पहले खिलाड़ी नहीं होंगे. उनसे पहले इमरान ताहिर ने अपना घरेलू क्रिकेट पाकिस्तान में शुरू किया लेकिन बाद में वो साउथ अफ्रीका के लिए खेले जहां उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×