ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो ओलंपिक: भारत की उम्मीदों को झटका, अभिनव नहीं जीत पाए मेडल

अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे. इटली के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. भारत के शूटर अभिनव बिंद्रा फाइनल में देश के लिए मेडल नहीं जीत सके.

बिंद्रा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग के फाइनल में 168.8 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया. वह एक समय दूसरे और तीसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया और वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

इटली के निकोलो कैंप्रियानी ने जीता गोल्ड

इटली के निकोलो कैंप्रियानी ने 206.1 अंकों साथ गोल्ड जीता, जबकि यूक्रेन के शेरी कुलीस ने 204.6 अंकों के साथ सिल्वर और रूस के ब्लादिमीर मासलेनीकोव ने 184.2 अंकों साथ ब्रॉन्ज जीता.

निकोलो ने फाइनल में ओलम्पिक रिकॉर्ड कायम किया. इससे पहले लंदन में कांस्य जीतने वाले गगन नारंग ने भी इस स्पर्धा में चुनौती पेश की थी, लेकिन वह क्वालि‍फिकेशन दौर से ही बाहर हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×