ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 0-4 से मिली हार के बाद कुक ने छोड़ी इग्लैंड की कप्तानी 

इंग्लिश क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान एलिस्टर कुक ने कप्तानी को कहा अलविदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कहे जाने वाले एलिस्टर कुक ने कप्तानी छोड़ दी है. 2012 में इंग्लैंड की कप्तानी संभालने वाले कुक ने अपनी टीम के लिए 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी.

4 साल से ज्यादा वक्त तक इंग्लिश टीम की कप्तानी करने वाले कुक ने अपनी धरती पर इंग्लैंड को दो बार (2013, 2015) में एशेज सीरीज जितवाई थी. इसके अलावा 2012 में वो भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीत कर गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन उपमहाद्वीप में मिली हालिया बड़ी हार ने उनके कप्तानी करियर पर खतरे के बादल मंडरा दिए थे. भारत से टेस्ट सीरीज में 0-4 की हार झेलने के बाद से एलिस्टर कुक कप्तानी छोड़ने के मूड में थे. कुक के बाद अब जो रूट इंग्लैंड टीम के नए कप्तान हो सकते हैं.

इंग्लैंड की कप्तानी करना बेहद सम्मान की बाद थी. कप्तानी छोड़ना एक बेहद मुश्किल फैसला था, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे लिए और टीम के भविष्य के लिए बिल्कुल सही फैसला है. इंग्लैंड के लिए खेलना एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं एक टेस्ट खिलाड़ी के तौर पर खेलता रहूंगा. साथ ही जो भी नया कप्तान होगा, उसकी मदद करूंगा
एलिस्टर कुक, क्रिकेटर, इंग्लैंड

ट्विटर पर क्रिकेट जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने कुक के कप्तानी करियर को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×