ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत

हादसे में 3 और खिलीड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय हॉकी के लिए सोमवार 14 अक्टूबर की सुबह दुख भरी रही. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय स्तर के 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई. इनके अलावा 3 और घायल हुए हैं.

0

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में मैच खेलने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों की गाड़ी होशंगाबाद-इटारसी मार्ग पर रेसलपुर के नजदीक पेड़ से टकरा गई.

इस हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों शहनवाज खान, आदर्श हरदुआ, आशीष लाल और अनिकेत की मौत हो गई. वहीं तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चारों राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थी.

एसपी एमएल छारी ने आईएएनएस को बताया कि,

“होशंगाबाद में मैच खेलने के बाद ये खिलाड़ी इटारसी आ गए थे और आज सुबह वापस होशंगाबाद जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में चार की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं.”

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से होशंगाबाद जा रहे थे.गाड़ी की रफ्तार भी बहुत तेज थी, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

हादसे की तस्वीरों में दिख रहा है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वो पास के एक गड्ढें में जा गिरी.
हादसे में 3 और खिलीड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं
पेड़ से टकराकर गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे़ में गिर गई
(फोटोः IANS)

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगल लेन वाली इस सड़क पर तेज रफ्तार से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया और हादसे का शिकार हो गई. चारों खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×