ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी अफगानिस्तान की टीम, तैयारियां जारी

Afghanistan में मौजूदा उथल पुथल के बीच टी-20 विश्व कप खेलेगा अफगानिस्तान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान में मौजूदा उथल पुथल को देखते हुए, यह सवाल उठ रहा है कि क्या अफगानिस्तान की टीम आगामी टी-20 विश्वकप मे भाग लेगी, हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में होने वाले शोपीस इवेंट में जाने का तय किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर हिमकत हसन ने ANI से बात करते हुए कहा कि टी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार है. और बोर्ड तैयारियों में मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ आगे बढ़ना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि हम टी-20 विश्व कप में खेलेंगे, तैयारी जारी है और खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में काबुल में प्रशिक्षण शुरू करेंगे. हम ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को शामिल करने वाली श्रृंखला के लिए एक स्थान की तलाश कर रहे हैं. यह शोपीस इवेंट के लिए एक अच्छी तैयारी होगी. उन्होंने आगे बताया,

"हम पहले से ही हंबंनटोटा में पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार हैं, और वह श्रृंखला जारी है. हम घरेलू टी 20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रहें हैं. जो टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी में मौका देगा."

"हम अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार वालो के मदद के लिए हमेशा मौजूद हैं, हम उनके लिए जो भी संभव होगा वो करेंगे, चीज़ें पहले के मुकाबले ज्यादा प्रभावित नही है. इसिलिए चिंता की कोई बात नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×