ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिपःअमित पंघाल का फाइनल कब-कैसे देखें Live?

अमित पंघाल का मुकाबला उजबेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय फैंस के लिए शनिवार 21 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय बॉक्सर फाइनल में उतरने जा रहा है. ये बॉक्सर है- अमित पंघाल.

‘छोटा टायसन’ के नाम से मशहूर हो चुके पंघाल रूस के एकातेरिनबर्ग में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शुक्रवार को हुए 52 किलो के सेमीफाइनल में पंघाल ने कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराया था. इसके साथ ही पंघाल ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में इससे पहले सिर्फ 4 मेडल जीते थे और चारों ही ब्रॉन्ज मेडल थे. पंघाल के अलावा मनीष कौशिक ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

फाइनल में अमित पंघाल का मुकाबला रियो ओलंपिक के चैंपियन उजबेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से होगा.

कब और कहां देखें अमित पंघाल का फाइनल मैच?

  • कब है फाइनल?- पंघाल और जोइरोव का फाइनल 21 सितंबर को रूस के एकातेरिनबर्ग में होगा.
  • कितने बजे होगा मुकाबला?- पंघाल vs जोइरोव का फाइनल शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
  • कैसे देखें Live?- वर्ल्ड बॉक्सिंग के मुकाबले किसी टीवी चैनल पर नहीं हैं. इसके लिए AIBA के Youtube Channel पर देखा जा सकता है. इस लिंक (https://www.youtube.com/watch?v=qKIEfhgUptc&feature=youtu.be) पर फाइनल मुकाबला देखा जा सकता है.

एशियन गेम्स और एशियाई चैंपियन हैं अमित

वर्ल्ड चैंपियनशिप शुरू होने से पहले ही पंघाल को भारत की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा था. पंघल ने पिछले एक साल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को साबित भी किया है. 2017 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हारने वाले पंघाल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

पंघाल ने 2018 कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद हुए एशियन गेम्स में पंघाल ने 2016 के ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुस्मातोव को हराकर गोल्ड अपने नाम किया. इतना ही नहीं, पंघाल ने 2019 में स्ट्रांजा मेमोरियल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भी लगातार दूसरे साल गोल्ड अपने नाम किया.

हालांकि ये सब खिताब पंघाल ने 49 किलो में जीते, लेकिन इस कैटेगरी को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया. ऐसे में पंघाल ने कैटेगरी बदलकर 52 किलो में हिस्सा लेना शुरू किया.

इस कैटेगरी में अपने पहली ही टूर्नामेंट एशियन चैंपियनशिप 2019 में पंघाल ने गोल्ड जीतकर इस कैटेगरी में भी अपना दावा ठोक दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×