स्नैपशॉट
- एशियन गेम्स 2018 में भारत ने जीते 69 मेडल
- समापन समारोह जकार्ता में शुरू
- समापन समारोह के अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये
रंगारंग कार्यक्रम के साथ एशियन गेम्स 2018 का समापन
- 01/04(फोटो: AP)
- 02/04(फोटो: AP)
- 03/04(फोटो: AP)
- 04/04(फोटो: AP)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
एशियन गेम्स का झंडा उतारा गया और चीन को पास किया गया
18वें एशियन गेम्स का औपचारिक समापन हो गया है. झंडा उतार लिया गया है और अगले एशियन गेम्स के आयोजक चीन को सौंप दिया गया है. एशियन गेम्स की टॉर्च भी चीन को दे दी गई है.
इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुसुफ कल्ला ने किया संबोधित
एशियन गेम्स 2018 की क्लोजिंग सेरेमनी में इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुसुफ कल्ला ने खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया. कल्ला ने एशिया की एनर्जी की बात की और दुनिया को आमंत्रित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 01 Sep 2018, 8:45 PM IST