बॉक्सर अमित पंघल ने रियो ओलंपिक के गोल्ड विजेता हसनबॉय को हराया और एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीता
प्रणब बर्धन और शिभनाथ सर्कट ने ब्रिज मेंस पेयर इवेंट में गोल्ड जीता
भारत की महिला स्क्वॉश टीम ने सिल्वर जीता, फाइनल में उन्हें हांगकांग के हाथों हार मिली
हॉकी में भारतीय पुरुषों ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया और ब्रॉन्ज जीता
हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को हराया
एशियन गेम्स से एक और खुशखबरी. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत ने ये मैच 2-1 से जीता. 2014 एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट पाकिस्तान, इस बार खाली हाथ घर लौटेंगे.
भारत की ओर से इस मैच में अाकाशदीप और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए तो वहीं पाकिस्तान की ओर से इकलौता गोल मोहम्मद आतिक ने किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान ने भी ठोका गोल
पाकिस्तान ने भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपना गोल कर दिया है. मैच अपने आखिरी क्वार्टर में है और भारत 2-1 से आगे है.
हॉकी: भारत ने ठोका दूसरा गोल
ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा गोल ठोक दिया है. अब भारत 2-0 से आगे है. भारत के लिए ये फील्ड गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया.
हॉकी: हाफ टाइम के वक्त भारत 1-0 से आगे
पाकिस्तान की टीम लगातार आक्रमण कर रही है, लेकिन भारत ने दूसरे क्वार्टर में उन्हें बराबरी नहीं करने दी है. एक वक्त तो भारत ने गोल खा ही लिया था लेकिन किस्मत से पाकिस्तान का शॉट गोल पोस्ट से ही टकराकर वापिस आ गया.