ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Games 2018 | Day 2: कुश्ती में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स 2018 के दूसरे दिन भी भारत को पदकों की उम्मीद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशियन गेम्स 2018 में दूसरे दिन भारत को अभी तक तीन पदक मिल चुके हैं. 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर, शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता. वहीं भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट (50 किलो) ने गोल्ड मेडल जीता है. पूजा ढांडा(57 किलो) और साक्षी मलिक (62 किलोग्राम) सेमीफाइनल में हार गई हैं. पुरुष हॉकी में भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा डाला.

स्नैपशॉट

Asian Games 2018 में आज दूसरा दिन

विनेश फोगाट (50 किलो) ने कुश्ती में जीता गोल्ड

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से रौंद दिया

शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता

10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर पदक अपने नाम किया

रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक (62 किलो) और पूजा ढांडा(57 किलो) सेमीफाइनल में हारीं

10:54 PM , 20 Aug

पुरुष हॉकी : भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा

भारत की हॉकी टीम ने सोमवार को 18वें एशियन गेम्स में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हरा दिया. एशियन गेम्स में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने पहले ही क्वार्टर में 5-0 की बढ़त बना ली थी. मैच का पहला गोल पहले मिनट में हुआ. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत का खाता खोला. इसके बाद भारत ने दूसरे (रुपिंदर), सातवें (दिलप्रीत सिंह), 10वें (आकाशदीप सिंह) और 13वें (सिमरनजीत सिंह) मिनट में गोल किए. दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पहले क्वार्टर जैसी सफलता मिली. इस क्वार्टर में उसने चार गोल किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:12 PM , 20 Aug

पुरुष हॉकी : भारत की इंडोनेशिया पर 5-0 की बढ़त

एशियाई खेल में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल मैच में भारत और इंडोनेशिया के बीच मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने 5-0 शून्य से बढ़त बना रखी है. भारत की ओर से आकाशदीप ने दसवें मिनट में गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया था.

5:52 PM , 20 Aug

महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान युकी यिरी को हरा कर देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. वह एशियाड के कुश्ती मुकाबलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. विनेश ने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की पहलवान को हराया था.

5:17 PM , 20 Aug

पुरुष वॉलीबॉल- भारत ने हांगकांग को हराया

वॉलीबॉल में भारतीय पुरुषों की टीम ने हांगकांग की टीम को मात दे दी है. पूल एफ के मैच में भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम को 27-25, 25-22 और 25-19 से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Aug 2018, 6:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×