एशियन गेम्स 2018 में दूसरे दिन भारत को अभी तक तीन पदक मिल चुके हैं. 10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर, शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता. वहीं भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट (50 किलो) ने गोल्ड मेडल जीता है. पूजा ढांडा(57 किलो) और साक्षी मलिक (62 किलोग्राम) सेमीफाइनल में हार गई हैं. पुरुष हॉकी में भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा डाला.
Asian Games 2018 में आज दूसरा दिन
विनेश फोगाट (50 किलो) ने कुश्ती में जीता गोल्ड
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से रौंद दिया
शूटर लक्ष्य ने पुरुष ट्रैप के फाइनल में सिल्वर पदक जीता
10 मीटर एयर राइफल में दीपक कुमार ने सिल्वर पदक अपने नाम किया
रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक (62 किलो) और पूजा ढांडा(57 किलो) सेमीफाइनल में हारीं
पुरुष हॉकी : भारत ने इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा
भारत की हॉकी टीम ने सोमवार को 18वें एशियन गेम्स में अपने अभियान का जोरदार आगाज करते हुए मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 से हरा दिया. एशियन गेम्स में भारत की किसी भी टीम के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने पहले ही क्वार्टर में 5-0 की बढ़त बना ली थी. मैच का पहला गोल पहले मिनट में हुआ. रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर भारत का खाता खोला. इसके बाद भारत ने दूसरे (रुपिंदर), सातवें (दिलप्रीत सिंह), 10वें (आकाशदीप सिंह) और 13वें (सिमरनजीत सिंह) मिनट में गोल किए. दूसरे क्वार्टर में भी भारत को पहले क्वार्टर जैसी सफलता मिली. इस क्वार्टर में उसने चार गोल किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पुरुष हॉकी : भारत की इंडोनेशिया पर 5-0 की बढ़त
एशियाई खेल में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के पूल मैच में भारत और इंडोनेशिया के बीच मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने 5-0 शून्य से बढ़त बना रखी है. भारत की ओर से आकाशदीप ने दसवें मिनट में गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया था.
महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड
महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान युकी यिरी को हरा कर देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. वह एशियाड के कुश्ती मुकाबलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. विनेश ने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की पहलवान को हराया था.
पुरुष वॉलीबॉल- भारत ने हांगकांग को हराया
वॉलीबॉल में भारतीय पुरुषों की टीम ने हांगकांग की टीम को मात दे दी है. पूल एफ के मैच में भारतीय टीम ने हांगकांग की टीम को 27-25, 25-22 और 25-19 से हरा दिया.