अपने समलैंगिक होने के खुलासे के बाद अब एथलीट दुती चंद ने एक और खुलासा किया है. अपनी बहन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए दुती ने कहा है कि उनकी बहन ने उनसे मारपीट की और 25 लाख रुपये भी मांगे.
दुती पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने समलैंगिक होने की बात सभी के सामने कबूल की है.
‘मुझे मेंटल टॉर्चर दिया जा रहा है. मेरी बहन सरस्वती चंद मुझे ब्लैकमेल कर रही है. मेरे गांव वालों और लड़की के परिवार को इसके बारे में पता है, फिर भी मेरी बहन मेरे रिश्ते को पब्लिक में लाने की धमकी देती रही है.’दुती चंद, एथलीट
दुती ने कहा कि उनकी बहन उनके रिश्ते को लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उन्हें पब्लिक के सामने आना पड़ा.
‘जब भी मैं घर के किसी काम के लिए पैसे देने में देरी करती थी, तो वो मुझे मीडिया के सामने लाने की धमकी देती थी. कुछ दिन पहले, उसने मुझसे मारपीट की. मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने समझौता करवा दिया. एक-दो महीने पहले उसने मुझसे 25 लाख रुपये मांगे और धमकी दी कि अगर मैंने पैसे नहीं दिए तो वो मेरा रिश्ता पब्लिक कर देगी. मैं डर गई कि मेरे फैंस मुझसे नफरत न करने लग जाएं.’
पार्टनर का नाम उजागर करने से किया मना
2018 के एशियाई खेलों में भारत के लिए दो सिल्वर मेडल जीतने वाली इस धाविका ने कुछ दिनों पहले अपने समलैंगिक होने की बात मीडिया के सामने कबूली थी. दुती ने बताया था कि वो अपने होमटाउन गोपालपुर (ओडिशा) की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने अपने पार्टनर का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है, लेकिन मीडिया में कई जगह उनकी पहचान सामने आई है.
अमेरिकी कॉमेडियन ने की हिम्मत की तारीफ
अमेरिकी कॉमेडियन और LGBTQ+ एक्टिविस्ट एलन डीजेनेरस ने सेक्सुएलिटी को लेकर दुती के खुलासे पर खुशी जाहिर की है. एलन ने लिखा, ‘वो 100 मीटर रिकॉर्ड होल्डर हैं और भारत की पहली गे खिलाड़ी हैं. उन्हें फर्स्ट आने के बारे में कुछ बातें पता है. मुझे उन पर गर्व है.’
एलन डीजेनेरस के अलावा सोशल मीडिया पर भी दुती चंद की हिम्मत की तारीफ हो रही है. इंडिया में एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी ने उनके हौसले की तारीफ कर उन्हें अपना समर्थन दिया है.
बहन बोली, दुती की पार्टनर ने बनाया दबाव
इससे पहले, दुती की बहन सरस्वती चंद ने कहा कि दुती की पार्टनर ने उसपर 'दबाव डाला, और उसे ब्लैकमेल' किया. उन्होंने कहा, ‘दुती ने जो फैसला लिया है, वह उसका नहीं है. उसपर उस लड़की और उसके परिवार की ओर से शादी के लिए दबाव डाला गया और उसे ब्लैकमेल किया गया. ये सब कुछ दुती की प्रॉपर्टी और पैसे हड़पने के लिए किया गया है.’
ओलंपिक की तैयारी में दुती
अपने करियर पर दुती ने कहा कि वो अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं. क्वालिफाइंग राउंड क्लीयर करने के बाद वो इसमें पार्टिसिपेट करना चाहती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)