ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी नेहवाल, कहा- PM से प्रेरित हूं

साइना नेहवाल ने BJP मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी अब राजनीति में उतर गई हैं. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. साइना बुधवार 29 जनवरी को नई दिल्ली में BJP के मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. साइना के साथ ही उनकी बहन चंद्रांशु भी पार्टी में शामिल हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने अपनी जिंदगी में काफी टाइटल जीते हैं और खेलों में देश का नाम रौशन किया है. मैंने आज एक ऐसी पार्टी ज्वाइन की है, जो देश के लिए अच्छा कर रही है. मैं मेहनती हूं और पीएम मोदी भी देश के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं देश के लिए कुछ कर पाऊं तो मेरा सौभाग्य होगा.
सायना नेहवाल, बैंडमिंटन खिलाड़ी

साइना ने 2012 के लंदन ओलंपिक में महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली वो भारत की पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं थीं. इसके साथ ही साइना ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 बार मेडल भी जीता है.

साइना ने 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, जबकि 2017 में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था.

29 साल की साइना को 2016 में केंद्र सरकार ने देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था. इतना ही नहीं, साइना को भारत के सबसे बड़े खेल पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

BJP में कई खिलाड़ी शामिल

बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें क्रिकेटर गौतम गंभीर, ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त और पहलवान बबीता फोगाट भी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×