टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में स्वर्ण पदक जीतने वाले इकलौते भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को विवादों में खींचा जा रहा है. पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के चोपड़ा का जेवलिन लेने की घटना को सोशल मीडिया पर कई लोग अपने तरीके से पेश कर रहे हैं. चोपड़ा ने लोगों से अपना 'एजेंडा' न चलाने की अपील की है. इस पूरी घटना के बाद कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया नीरज के समर्थन में उतर आए हैं.
क्या है विवाद का कारण ?
दरअसल नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फाइनल मैच से उन्हें उनका जेवलिन नहीं मिला. बाद में उन्होंने देखा कि उसी जेवलिन से पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी अरशद नदीम प्रैक्टिस कर रहे थे. अरशद नदीम से जैवलिन लिए जाने के बाद नीरज चोपड़ा ने मैच में इतिहास रच दिया और भारत की झोली में स्वर्ण पदक रख दिया. इसके बाद से पाकिस्तानी एथलीट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग नदीम को चोर तो कई लोग आतंकवादी कह रहे हैं. इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज चोपड़ा ने हैरानी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि
“मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया मुझे और मेरी टिप्पणियों को अपने निहित स्वार्थों और प्रचार के माध्यम के रूप में उपयोग न करें. खेल हमें एक साथ रहना और एक होना सिखाते हैं. मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर जनता की कुछ प्रतिक्रियाओं को देखकर बेहद निराश हूं."
नीरज चोपड़ा ने बताया कि मैच के दौरान जो भी हुआ वह नियमों के अनुसार ही हुआ और यह नियम है कि कोई भी एथलीट साथी एथलीट के जेवलिन से प्रैक्टिस कर सकता है.
समर्थन में उतरे बजरंग पूनिया, साक्षी मालिक
इस विवाद के बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने नीरज चोपड़ा का समर्थन करते हुए कहा कि
"एथलीट चाहे पाकिस्तान का हो या किसी अन्य देश का, वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है. वह पहले खिलाड़ी हैं. इसलिए ऐसा नहीं है कि हम उस व्यक्ति के खिलाफ कुछ कहेंगे क्योंकि वह पाकिस्तान से है. एथलीटों का सम्मान होना चाहिए, ”
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने नीरज चोपड़ा का समर्थन करते हुए कहा, “मैं एथलीटों को विवादों में घसीटे जाने या राजनीतिक कारणों से इस्तेमाल किए जाने और नफरत फैलाने के लिए पूरी तरह से स्वीकार नहीं करती हूं. और हम विचित्र विवादों में फंस जाते हैं. जैसे नीरज जो कुछ हुआ उससे बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और बस यह सोचकर कि एक बहुत ही छोटी-सी गैर-संदर्भित टिप्पणी ने इतने बड़े विवाद को जन्म दिया है.”
अरशद नदीम ने भी तोड़ी चुप्पी
अरशद नदीम ने इस घटना के बाद कहा कि नीरज चोपड़ा से जैवलिन लेना कोई बड़ी बात नहीं है. बेवहज एक मामले को तूल दिया जा रहा है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि 'नीरज भाई और मैं अच्छे दोस्त हैं और ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.'
पाकिस्तान में छाए नीरज चोपड़ा
भारत में जरूर कुछ ट्रोल्स के कारण नीरज चोपड़ा विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हों लेकिन पाकिस्तान में नीरज चोपड़ा को खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है. उनके वीडियो संदेश ने सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर नीरज को जमकर सराहा जा रहा है.
पाकिस्तान के मल्टी मीडिया जर्नलिस्ट शिराज हुसैन ने नीरज के लिए ट्विटर पर लिखा 'प्यार और सम्मान'
एक और पाकिस्तानी फैन मुज़म्मिल असलम ने ट्वीट किया कि, 'भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा से बेहतर कोई और नहीं समझा सकता है. वह मेरे हीरो हैं!
पाकिस्तान के ही खेल पत्रकार नबील हाशमी ने लिखा, "गलत रिपोर्टिंग को खारिज करने वाले नीरज चोपड़ा असली हीरो हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)