ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियनशिपः बजरंग-रवि ने जीता ब्रॉन्ज,भारत के हुए 3 मेडल

बजरंग पूनिया ने 2018 में सिल्वर अपने नाम किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नूर सुल्तान में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. शुक्रवार 20 सितंबरको 65 किलो वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बजरंग का सामना हुआ मंगोलिया के टुमुर ओचिर से. बजरंग ने टुमुर को 8-7 से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरी बार मेडल जीत लिया.

वहीं 57 किलो वर्ग में भारत के युवा पहलवान रवि कुमार दहिया ने भी अपना मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इस तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के 3 मेडल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग का तीसरा मेडल

बजरंग ने इससे पहले 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, जबकि 2013 की चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज जीता था.

टुमुर ने मैच में 2 प्वाइंट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन बजरंग ने तुरंत वापसी की. हालांकि जल्द ही मंगोल पहलवान ने अगले दांव में 4 प्वाइंट्स लेकर 6-2 की बढ़त हासिल कर ली.

बजरंग ने एक बार फिर आखिरी के डेढ़ मिनट में बेहतरीन वापसी की और एक ही दांव में लगातार 3 बार 2-2 प्वाइंट्स के साथ कुृल 6 प्वाइंट्स हासिल कर लिए. इसके साथ ही बजरंग ने मंगोल पहलवान पर 8-6 की बढ़त बना दी.

आखिरी के करीब 55 सेकंड तक बजरंग ने बेहतरीन डिफेंडिंग के जरिए अपनी बढ़त को बचाए रखा. आखिरी सेकंड में मंगोल पहलवान ने एक प्वाइंट जरूर हासिल किया, लेकिन वो नाकाफी साबित हुआ.

इसके साथ ही बजरंग ने 8-7 से अपना मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. ये बजरंग का वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है.

पहली ही चैंपियनशिप में चमके रवि

वहीं 57 किलो वर्ग में रवि कुमार दहिया ने भी सबको प्रभावित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. रवि ने अपने से मजबूत एशियन गेम्स चैंपियन ईरान के पहलवान रेजा अहमदाली को 6-3 से हराकर मेडल अपने नाम किया.

अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि पहली बार सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे थे. रवि ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रभावित किया. इस दौरान रवि ने वर्ल्ड चैंपियन जापान के ताकाहाशी को भी 6-1 से हराया.

2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का ये तीसरा मेडल है. इससे पहले विनेश ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर भारत का खाता खोला था. वहीं बजरंग पूनिया ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर भारत को दूसरा मेडल दिलाया था.

तीनों ही पहलवानों ने भारत के लिए इस चैंपियनशिप के जरिए 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए 3 कोटा भी हासिल किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×