ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI AGM: रोजर बिन्नी बनेंगे अध्यक्ष, बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा

BCCI AGM: रोजर बिन्नी समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव महज औपचारिकता है क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई (Mumbai) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM) चल रही है. मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jay Shah), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बैठक में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान होगा. पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे. बिन्नी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे.

रोजर बिन्नी (Roger Binny) समेत अन्य पदाधिकारियों का चुनाव महज औपचारिकता है क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जाएंगे उनमें सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) शामिल हैं. निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे.

ICC चेयरमैन पद को लेकर चर्चा

BCCI की वार्षिक आम बैठक का दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा ICC चेयरमैन का है. मीटिंग में इसपर भी चर्चा होगी. बता दें कि ICC चेयरमैन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. ICC बोर्ड की 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में बैठक होगी.

सौरव गांगुली की BCCI से विदाई के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए इस पूर्व कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं.

जिन अन्य नामों पर चर्चा चल रही है उनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शामिल हैं.

IPL ऑक्शन को लेकर फैसला

मीटिंग में IPL को लेकर भी चर्चा होगी. आईपीएल नीलामी की तारीख पर फैसला किया जाएगा और पहले विमेंस आईपीएल को लेकर भी चर्चा होगी. उम्मीद है कि विमेंस आईपीएल में 7 टीमें होंगी, जिसके बारे में ऑपरेशनल जानकारियों पर कुछ खुलासा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड मेन्स आईपीएल से पहले विमेंस आईपीएल मार्च में करवाना चाहता है. बीसीसीआई एजीएम के बाद अरुण धूमल नवगठित आईपीएल संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

BCCI एजीएम में अगले साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए टैक्स में छूट को लेकर भी चर्चा होगी. यदि केंद्र सरकार ICC को भारत में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए टैक्स में छूट नहीं देती है तो BCCI को 955 करोड़ का नुकसान हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×