ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरी कॉम ने भी तोड़ी क्वारंटीन गाइडलाइन, 13 मार्च को भारत लौटी थीं

मैरी कॉम जॉर्डन में ओलंपिक क्वालीफायर के बाद भारत लौटी थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के क्वारंटीन के दिशा-निर्देशों को अनदेखा करने के बाद अब एक और बड़ा नाम सामने आया है, जिन पर इनको तोड़ने का आरोप लगा है. 13 मार्च को ही जॉर्डन से भारत वापस लौटीं दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने 14 दिन के क्वारंटीन गाइडलाइन को अनदेखा किया और 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मैरी जॉर्डन से एशिया-ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर खेल कर लौटी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खास बात ये है कि जॉर्डन में हुए ओलंपिक क्वालीफायर से पहले मैरी समेत भारतीय बॉक्सिंग टीम इटली में ही प्रैक्टिस कर रही थी. इटली से भारतीय टीम 28 फरवरी को जॉर्डन पहुंची थी. इसके बाद 3 मार्च से अम्मान में क्वालिफाइंग इवेंट शुरू हुआ था.

13 मार्च को भारतीय टीम लौटी थी और उन्हें 14 विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत 14 दिन के क्वारंटीन में जाना था. इसके बावजूद मैरी कॉम 18 मार्च को राष्ट्रपति की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जो चार फोटो ट्वीट की गई हैं उनमें से एक में मैरी कॉम भी हैं. इन फोटों के कैप्शन में लिखा है,

“राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था.”

इसी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे, जो कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटी कनिका कपूर के साथ भी एक पार्टी में थे. कनिका कपूर को एक दिन पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

0

भारतीय टीम के मुक्केबाजी कोच सैंटियागो नीएवा ने शुक्रवार 20 मार्च को ही आईएएनएस से कहा था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जॉर्डन से लौटने के बाद 14 दिन के एकांतवास (आइसोलेशन) में हैं.

नीएवा ने कहा,

“हमने 10 दिनों के आराम के बारे में सोचा था लेकिन अब यह 14 दिन का हो गया. इसलिए 10 दिन बाद मैं ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाऊंगा और उन्हें भेजूंगा. इस पीरियड के बाद वह, अगर स्थिति दो सप्ताह में नहीं बदलती है तो हम इसी तरह अपना अभ्यास जारी रखेंगे.”

वहीं मैरी कॉम ने भी इस पर अपनी सफाई पेश की है. मैरी ने कहा,

“जब से मैं जॉर्डन से आई हूं तब से मैं घर में हूं. मैं सिर्फ राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दुष्यंत से मिली नहीं और न ही उनसे हाथ मिलाया. जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा एकांतवास खत्म हो गया लेकिन मैं तीन-चार दिन के लिए घर जा रही हूं.”

कनिका कपूर के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद दुष्यंत सिंह औ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को अलग-थलग कर लिया है. कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन भी गए थे और संसद की कार्यवाही में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. इसके बाद से ही कई बड़े नेताओं ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×