ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलंपिक क्वालीफायरः ट्रायल्स का ऐलान,निकहत-मैरी की हो सकती है टक्कर

महिलाओं के ट्रायल्स 27-28 नवंबर को होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (BFI) ने अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए ट्रायल का ऐलान कर दिया है. कई महीनों से ट्रायल की मांग कर रही युवा महिला बॉक्सर निकहत जरीन को भी 51 किलो वर्ग में जगह मिली है. इसी भार वर्ग में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम भी हैं, जिनके खिलाफ निकहत लगातार ट्रायल की मांग करती रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BFI ने शनिवार 22 दिसंबर को महिला और पुरुष वर्ग में ट्रायल्स का ऐलान किया. महिला वर्ग के ट्रायल्स 27-28 दिसंबर को जबकि पुरुष वर्ग के ट्रायल्स 29-30 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे.

शनिवार को सेलेक्शन कमेटी की बैठक में 51 किलो कैटेगरी में निकहत को चौथे बॉक्सर के तौर पर शामिल किया गया. इस कैटेगरी में मैरी कॉम को पहली रैंक और निकहत को दूसरी रैंक दी गई है, जबकि ज्योति को तीसरी और रितु को चौथी रैंक दी गई है.

हालांकि मैरी और निकहत के बीच मुकाबला होगा या नहीं इसका फैसला दोनों की पहली बाउट से होगा, क्योंकि पहले राउंड में दोनों बॉक्सर तीसरी और चौथी रैंक बॉक्सरों से भिड़ेंगे. यानी रैंक 1 का मुकाबला रैंक 4 से और रैंक 2 का मुकाबला रैंक 3 से होगा. अगर मैरी और निकहत अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं, तो वो निर्णायक बाउट में एक-दूसरे से टकराएंगी.
महिलाओं के ट्रायल्स 27-28 नवंबर को होंगे

इन दोनों बाउट्स में जो भी जीतेगा, उनके बीच निर्णायक मुकाबला होगा. जीतने वाली बॉक्सर ही 3 फरवरी से चीन के वुहान में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर्स में जाएगगी. यही प्रक्रिया 57 किलो, 60 किलो, 69 किलो और 75 किलो वर्ग में भी अपनाई जाएगी.

60 किलो वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एल सरिता देवी को पहली रैंक दी गई है. सरिता का मुकाबला चौथी रैंक साक्षी चोपड़ा से होगा, जबकि दूसरी रैंक सिमरनजीत कौर और तीसरी रैंक पवित्रा आमने-सामने होंगे.

वहीं 69 किलो वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली लवलीना बोरगोहेन नंबर एक रैंक बॉक्सर हैं. दूसरी रैंक ललिता, तीसरी मीना रानी और चौथी रैंक अंजलि को दी गई है.

0

विकास कृष्णन को भी मौका

वहीं पुरुष वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विकास कृष्ण प्रोफेशनल बॉक्सिंग को छोड़कर एक बार फिर ओलंपिक में अपनी किस्मत आजमाने के लिए लौट आए हैं. 69 किलो वर्ग में विकास को पहली रैंक दी गई है, जबकि नवीन बोरा दूसरे, दुर्योधन सिंह नेगी तीसरे और आशीष चौथे रैंक बॉक्सर हैं.

विकास ने हाल ही में नेपाल में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल के साथ वापसी की थी.
महिलाओं के ट्रायल्स 27-28 नवंबर को होंगे

इनके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल से चूकने वाले कविंदर सिंह बिष्ट को 57 किलो वर्ग में पहली रैक मिली है. उनका मुकाबला चौथी रैंक गौरव सोलंकी से होगा, जबकि दूसरी रैंक हसमुद्दीन के सामने तीसरी रैंक सचिन होंगे.

वहीं 81 किलो में बृजेश यादव (1), सचिन कुमार (2) और सुमित सांगवान (3) को ट्रायल्स के लिए बुलाया गया है. हालांकि 2017 की एशियन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट सांगवान को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद ही शामिल किया जाएगा. NADA ने हाल ही में सुमित को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया था.

वहीं अमित पंघल को वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते सिल्वर मेडल के चलते सीधे क्वालिफायर में जगह दी गई है. इसी तरह मनीष कौशल को भी ट्रायल से छूट मिली है, क्योंकि उन्होंने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×