ADVERTISEMENTREMOVE AD

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्सःचीनी खिलाड़ी से हारी सिंधु,लगातार दूसरी हार

पहले मैच में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची से हार झेलनी पड़ी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मौजूदा विजेता भारत की पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भी हार गई. वर्ल्ड चैंपियन सिंधु को गुरुवार 12 दिसंबर को चीन की चेन यू फेई के हाथों मात खानी पड़ी. अपने पहले मैच में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के हाथों मिली थी. दूसरे मैच में चीनी खिलाड़ी ने सिंधु को 20-22, 21-16, 21-12 से परास्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेई पहले गेम में 9-6 से और फिर 17-12 से आगे थीं. सिंधु ने इसके बाद अच्छी वापसी की और स्कोर 17-18 तक ला दिया, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने फिर स्कोर 20-17 कर दिया. यहां सिंधु ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 20-20 से बराबरी पर ला दिया.

इसके बाद ओलम्पिक मेडलिस्ट सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए लगातार दो अंक लेकर 22-20 से रोमांचक अंदाज में पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 4-1 से बढ़त ले ली थी, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 4-4 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी फिर से 7-7 से बराबरी पर आ गईं.

चीनी खिलाड़ी ने चार अंकों की बढ़त बना ली ब्रेक में 11-7 के स्कोर के साथ गई. इसके बाद एक समय वह 20-14 से आगे थीं और फिर उन्होंने लगातार अंक लेते हुए 21-16 से गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे गेम में पहुंचा दिया.

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों ने दमदार शुरुआत करते हुए दमदार खेल खेला. नतीजन एक समय स्कोर 10-10 से बराबर था, लेकिन फेई ने यहां से विश्व विजेता को आगे नहीं बढ़ने दिया और यह गेम भी जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.

फेई की यह सिंधु के खिलाफ चौथी जीत है जबकि सिंधु छह बार फेई से मुकाबला जीतने में सफल रही हैं.

ग्रुप-ए के अपने पहले मैच को हारने के बाद सिंधु की सेमीफाइनल की डगर अब बेहद कठिन हो गई है. अन्हें अब अपने ग्रुप में सिर्फ एक मैच खेलना है जो वह चीन की हि बिंग जियाओ के खिलाफ शुक्रवार को खेलेंगी. सिंधु ने अपने पिछले वल्र्ड टूर फाइनल्स में एक भी मुकाबला नहीं हारा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×