ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: मदद के लिए आए गांगुली,20,000 लोगों के लिए खाने का इंतजाम

पश्चिम बंगाल मे कोरोना वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लगातार कोरोना वायरस के कारण किए लॉकडाउन में लोगों के लिए अपनी ओर से मदद कर रहे हैं. गांगुली ने शनिवार 4 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के कोलकाता केंद्र की मदद की तरफ हाथ आगे बढ़ाया. इसके तहत करीब 20,000 लोगों के भोजन का इंतजाम किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कहा,

“कोलकाता में प्रतिदिन 10,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के लिए सौरभ गांगुली का धन्यवाद. उनके मार्गदर्शन में इस्कॉन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर तैयार है. दादा की यह सर्वश्रेष्ठ पारी है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.’’

इस्कॉन पूरे देश में करीब चार लाख लोगों को भोजन बांट रहा है. गांगुली ने भी ट्वीट कर इस काम में मदद के लिए इस्कॉन को धन्यवाद दिया.

इससे पहले गांगुली ने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में 2,000 किलो चावल दान दिए थे.

गांगुली ने इसके साथ ही ट्वीट कर बताया कि उनका फाउंडेशन, ‘सौरव गांगुली फाउंडेशन’ मौजूदा हालात में जरूरतमंदों को भोजन के रूप में मदद उपलब्ध कराएगा. साथ ही मेडिकल स्टाफ के लिए प्रोटेक्टिव किट भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही गांगुली ने निजी रूप से मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान दिया है.

इससे पहले गांगुली की अध्यक्षता में BCCI ने PM-CARES फंड में 51 करोड़ रुपये दान दिए थे.

0

3,000 के पार पहुंचे मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तीन हजार को पार कर चुके हैं. अभी तक 3,072 केस आए हैं, जिनमें से 2,784 एक्टिव केस हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है. 212 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं.

पश्चिम बंगाल में अभी तक 69 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं जबकि 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×