ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से दुर्व्यवहार को मैरी कॉम ने बताया मूर्खता

देश के कुछ इलाकों में पूर्वोत्तर भारत के लोगों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियों के मामले आए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच पूर्वोत्तर के निवासियों पर दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में नस्ली टिप्पणिंया की गईं, जिनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. भारत की शीर्ष बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने इन घटनाओं पर दुख जताते हुए इन्हें मूर्खता और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मैरी ने साथ ही नस्ली घटनाओं के शिकार हुए लोगों को बहादुरी का संदेश भी दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक और दिल्ली में हुई घटनाएं

कर्नाटक के मैसुरू में पूर्वोत्तर के दो आदमियों को एक स्टोर में लोगों ने घुसने नहीं दिया. स्टोर के स्टाफ ने उन दोनों को विदेशी कहा और स्टोर में आने से रोका, जिसके बाद उनकी बहस हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ और लोगों ने इस व्यवहार की आलोचना की.

इसी तरह दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक आदमी ने पूर्वोत्तर की ही एक लड़की पर पान थूका. उस शख्स ने लड़की को ‘कोरोना’ कहा और उस पर थूक दिया.

इस घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुईं और लोगो ने दिल्ली पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने भी लगभग 40 साल के उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

‘हिम्मत रखें, लाखों लोग साथ हैं’

क्विंट से बातचीत में मैरी ने इन घटनाओं को मूर्खता बताया और कहा,

“ये वायरस रंग, जाति, क्षेत्र, धर्म या देश नहीं जानता. ये दोषारोपण का वक्त नहीं है और ना ही एक दूसरे का अपमान करने का वक्त है, बल्कि सरकार के निर्देशों को मानते हुए एक साथ मिलकर इस खतरनाक वायरस से लड़ने का वक्त है.”

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी ने इसके साथ ही इन घटनाओं के शिकार लोगों को अपनी ओर से खास संदेश दिया और कहा कि वो बहादुरी से सामना करें. मैरी ने कहा-

“हमारे दौर के इस सबसे मुश्किल हालात में भी आप लोगों को जिन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं और बर्ताव का सामना करना पड़ा है, उसके लिए मुझे खेद है. आप साहस बनाए रखें क्योंकि जिन्होंने आपके साथ ऐसा व्यवहार किया वो अपने ही लोगों को नहीं जानते. लाखों लोग आपके साथ हैं.”

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी मैरी कॉम ने साथ ही उम्मीद जताई कि इन घटनाओं के बाद से लोगों में एक सकारात्मक बदलाव आएगा और देश को एकजुट बनाने में मदद करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×