ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोनाल्डो की 12 साल बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी, साइन हुआ कॉन्ट्रैक्ट

Ronaldo Back at Manchester United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जुवेंटस से रोनाल्डो का ट्रांसफर पूरा कर लिया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने जुवेंटस से सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का ट्रांसफर कर लिया है. क्लब ने 31 अगस्त को इस बात की पुष्टि की. रोनाल्डो ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को एक साल और बढ़ाने के विकल्प के साथ दो साल के करार पर साइन किए हैं. पुर्तगाल के कप्तान इस समय नेशनल ड्यूटी पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने पर रोनाल्डो ने कहा,

“मैनचेस्टर यूनाइटेड एक ऐसा क्लब है, जिसका हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहा है और शुक्रवार को घोषणा के बाद से मुझे जो भी संदेश मिले हैं, मैं उससे अभिभूत हूं. मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में एक पूर्ण स्टेडियम के सामने खेलने और सभी प्रशंसकों को फिर से देखने का इंतजार नहीं कर सकता. मैं अंतरराष्ट्रीय खेलों के बाद टीम के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे उम्मीद है कि आगे हमारे पास एक बहुत ही सफल सत्र होगा."

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 36 साल के रोनाल्डो के लिए जुवेंटस को 15 मिलियन यूरो और संभावित 8 मिलियन यूरो का ऐड-ऑन भुगतान किया है.


पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस सौदे पर सहमति बनी थी, और इसी के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड में 12 साल बाद उसका दिग्गज खिलाड़ी वापस आया था.

रोनाल्डो मैनचेस्टर ने यूनाइटेड में रहते हुए तीन बार प्रीमियर लीग का खिताब और एक बार यूईएफए चैंपियंस लीग जीता था. उन्होंने 2003 में स्पोर्टिंग लिस्बन से मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 12.2 मिलियन यूरो का अनुबंध किया और उसके बाद मैनचेस्टर क्लब के लिए 292 मैचों में 118 गोल किए थे.

रोनाल्डो ने जुवेंटस के साथ दो सीरी ए (Serie A) खिताब जीते, लेकिन इटली में उनका समय उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा.

वो रियल मैड्रिड में, 9 साल के शानदार कार्यकाल में 438 मैच खेलते हुए, उल्लेखनीय 450 गोल करने के बाद 2018 में शामिल हुए थे, जिसमें चार चैंपियंस लीग जीत भी शामिल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सीजन की शुरुआत से पहले जादोन सांचो और राफेल वराने के साथ अपनी स्कॉड को मजबूत किया है, क्योंकि उसका लक्ष्य 2013 के बाद पहली बार प्रीमियर लीग जीतना है.

रोनाल्डो, सोलस्कर के आक्रामक विकल्पों के एक भरे हुए ग्रुप में शामिल होंगे, जिसमें फर्नांडिस, सांचो, एडिंसन कैवानी, मार्कस रैशफोर्ड, एंथनी मार्शल, मेसन ग्रीनवुड और पॉल पोग्बा हैं.

अगले महीने इंटरनेशनल ब्रेक से लौटने के बाद, रोनाल्डो न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×