वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के दीपक पुनिया को उनकी अच्छे प्रदर्शन का एक और ईनाम मिला है. दीपक शुक्रवार 27 सितंबर को पुरुषों के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाले बजरंग पुनिया को अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा है.
दीपक, राहुल, रवि को फायदा, बजरंग को नुकसान
जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक ने चोट के कारण कजाखस्तान के नूर-सुल्तान में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके कारण उन्हें सिल्वप से ही संतोष करना पड़ा था.
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने शुक्रवार को ताजा रैंकिंग जारी की. रैंकिंग में दीपक 82 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और वर्ल्ड चैंपियन ईरान के याजदानी से चार प्वाइंट्स ज्यादा हैं.
इस बीच, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाले बजरंग पुनिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो 65 क्रिग्रा वर्ग में 63 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं जबकि चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाले रूस के गाद्जिमुराद राशिदोव 72 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं जबकि राहुल अवारे ने 61 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दोनों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्गो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
विनेश की भी रैंकिंग में छलांग
महिलाओं में एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट (53 किलोग्राम) चार स्थान चढ़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. विनेश ने भी नूर सुल्तान में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
विनेश ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया है. दूसरे स्थान पर पहुंची विनेश के कुल 71 प्वाइंट्स हैं.
सीमा बिसला (50 किग्रा) तीसरे पायदान पर खिसक गई है जबकि पूजा ढांडा (59 किग्रा) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. मंजू कुमारी (59 किग्रा) सातवें स्थान पर बनी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)