ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में दिव्या, सरिता और पिंकी ने दिलाया गोल्ड

11 बार की नेशनल चैंपियन निर्मला को फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने 3 गोल्ड मेडल जीत लिए. दिव्या काकरान (68 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और सरिता मोर (59 किग्रा) ने नई दिल्ली में चल रही चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया. वहीं निर्मला देवी (50 किग्रा) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा पहलवान दिव्या ने फाइनल में जापान की नारुहा मत्सुयुकी को 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दिव्या ने एक के बाद एक चार खिलाड़ियों को हराया.

उन्होंने कजाकिस्तान, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान और आखिर में जापानी खिलाड़ी को शिकस्त दी. 68 किग्रा भार वर्ग मुकाबला राउंड रॉबिन के आधार पर खेला गया था और इसमें पांच पहलवान शामिल थीं.

दिव्या से पहले एशियाई चैंपियनशिप में भारत को सिर्फ एक गोल्ड मेडल मिला था. बिशकेक में 2018 की एशियाई चैंपियनशिप में नवजोत कौर ने गोल्ड अपने ना किया था.

भारत को दिन का दूसरा गोल्ड मेडल पिंकी ने 55 किग्रा में दिलाया. पिंकी ने मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को 2-1 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया. वहीं, सरिता ने 59 किग्रा के फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की बटसेटेग एटलांटसेग को 3-2 से हराकर गोल्ड जीत लिया.

11 बार की नेशनल चैंपियन निर्मला को फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा
सरिता मोर ने 57 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया
(फोटोः PTI)
2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट और 11 बार की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन निर्मला को दो बार की अंडर-23 चैंपियन जापान की मिहो इगाराशी के खिलाफ 2-3 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत के पास अब तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल है. महिला वर्ग के आखिरी दिन 53, 57, 62, 65 और 72 किग्रा वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×