टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच यूएएस ओपन के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. नोवाक को लाइंसवुमन को गेंद मारने की वजह टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. स्पेन के पाब्लो कार्रेना बुस्टा से मैच में 6-5 से पिछड़ने के बाद जोकोविच कापी परेशान दिख रहे थे. उन्होंने अपने पॉकेट से एक बॉल निकाली और उसे टैनिस रैकेट से मारा वो बॉल जाकर लाइन जज को लग गई.
इसके बाद जोकोविच और टूर्नामेंट के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और फिर जोकोविच को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लाइन जज को गेंद लगते हुए दिख रहा है. बॉल लगते ही वो जमीन पर गिर जाती हैं.
हालांकि बाद में जोकोविच ने अपने इंस्टा पर इस घटना के लिए खेद जताया.
पूरी घटना ने मुझे काफी दुखी किया है, मैंने लाइन अधिकारी से बात की और अधिकारियों ने मुझे बताया है कि ईश्वर का शुक्र है वह ठीक है, उसे इतना दुख पहुंचाने के लिए मुझे काफी अफसोस है. मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, लेकिन यह बहुत गलत था, उनकी निजता का सम्मान करने के लिए मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगा. जहां तक डिस्क्वॉलिफिकेशन की बात है, तो मुझे अपने भीतर विचार करना होगा और अपनी निराशा पर काम करते हुए उसे एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर बेहतर बनने की प्रेरणा के रूप में इस्तेमाल करना होगा.
जोकोवित को यूएस ओपन में पुरुष एकल खिताब का दावेदार माना जा रहा था. जोकोविच अब तक 17 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं. कोरोना वायरस की महामारी के दौरान यह टूर्नामेंट कई दिशा-निर्देशों और एहतियात के बीच खेला जा रहा है. कोरोना काल में खेला जा रहा ये पहला ग्रैंड स्लैम है.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: पहला मैच MI और CSK के बीच, पूरा शेड्यूल जानिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)