ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISL: FC गोवा की 12वीं जीत, चैंपिंयस लीग में पहुंचने वाली पहली टीम

FC गोवा सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी एफसी गोवा ने एएफसी चैंपियंस लीग की ग्रुप स्टेज में जगह बना ली है. बुधवार 19 फरवरी को जमशेदपुर एफसी को 5-0 से हराते हुए गोवा चैंपियंस लीग में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीजन में 18 मैचों मे गोवा की यह 12वीं जीत है. इसके साथ उसके 39 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज एटीके एफसी (33) पर छह प्वाइंट्स की बढ़त ले चुकी है.

गोवा के साथ-साथ एटीके और बेंगलुरू एफसी भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. जमशेदपुर एफसी की 18 मैचों में यह आठवीं हार है. यह टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

फेरान के सबसे ज्यादा गोल

गोवा ने 11वें मिनट में ही फेरान कोरोमिनास के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. इस सीजन नें कोरो का यह 14वां गोल है और अब वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में एटीके के राय कृष्णा की बराबरी पर आ गए हैं.

पहले हाफ का खेल खत्म होने तक गोवा 1-0 से आगे था. दूसरे हाफ में 61वें मिनट में एफसी गोवा ने पहला बदलाव करते हुए एमे को बाहर किया और एइबान को मैदान पर उतारा.

FC गोवा सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है
फेरान कोरोमिनास ने सीजन में अपना 14वां गोल किया
(फोटोः ISL)

62वें मिनट में गोवा की ओर से बोउमोस ने एक जोरदार हमला किया लेकिन उनका प्रयास पोल से टकराकर दिशाहीन हो गया. 65वें मिनट में जमशेदपुर ने डेविड ग्रांडे को बाहर कर सीके विनीत को मैदान पर उतारा.

बोउमोस ने 70वें मिनट में एक और अटैक किया और इस बार वह सफल रहे. बोउमोस ने लेन डोंगेल की मदद से गोल करते हुए गोवा को 2-0 से आगे कर दिया. यह इस सीजन में बोउमोस का 10वां गोल है.

दूसरा गोल और जीत लगभग सुनिश्चित होते देख गोवा ने 73वें मिनट में कोरो को आराम देने का फैसला किया और इदु बेदिया को अंदर लिया गया.

FC गोवा सीजन में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है
जैकीचंद सिंह (दाएं) ने 84वें मिनट में गोवा को 3-0 से बढ़त दिला दी
(फोटोः ISL)

इसी बीच जैकीचंद सिंह ने 84वें मिनट में बोउमोस की मदद से गोल करते हुए गोवा को 3-0 से आगे कर दिया. मेजबान टीम तीसरे गोल के झटके से अभी सम्भली भी नहीं थी कि मोउतोर्दा फाल ने 87वें मिनट में बेदिया की मदद से गोल कर गोवा को 4-0 से आगे कर दिया.

मेजबान टीम की फजीहत यही नहीं रुकी. दनादन दो गोल दागने के बाद गोवा ने एक और गोल कर अपनी बढ़त को 5-0 कर दिया. उसके लिए पांचवां गोल बोउमोस ने 90वें मिनट में किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×