ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: अर्जेंटीना का क्रोएशिया से सामना, मेसी के लिए जीत जरूरी

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर मेसी पर दुनिया की निगाहें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने पहले मैच में ड्रॉ के लिए मजबूर होने वाली अर्जेंटीना फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ आज एक नई शुरूआत चाहेगी. इस वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अजेर्टीना को अपने पहले मैच में डेब्यू करने वाली आइसलैंड ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था. गुरुवार को क्रोएशिया के खिलाफ मेसी पिछले मैच की कड़वी यादें भुलाकर उतरेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेसी पर दुनिया की निगाहें

अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गए थे. इस वजह से उनकी टीम को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा था. लेकिन क्रोएशिया के खिलाफ मेसी को बेहतरीन खेल खेलना होगा. यह मेसी और अजेर्टीना के लिए जरूरी भी है. उसे अगले दौर में जाने के लिए इस मैच में हर लिहाज से जीत की दरकार है.

मेसी ने आइसलैंड के खिलाफ न केवल पेनाल्टी गंवाई थी बल्कि वह कई ऐसे मौकों पर गोल करने में विफल रहे जहां वो अधिकतर गोल कर जाते हैं. अर्जेंटीना की जीत के लिए जरूरी है कि मेसी उस प्रदर्शन को न दोहराएं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेसी के अलावा अजेर्टीना की जीत दारोमदार सर्जियो एगुएरो, गोंजालो हिग्युएन और मिडफील्डर एंजले डी मरिया पर होगा. डिफेंस का भार जेविरयर माशेरानो सबसे ज्यादा होगा.

जीत के साथ क्रोएशिया की जगह पक्की

क्रोएशिया अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह अगले दौर में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. पहले मैच में उसने नाइजीरिया को 2-0 से मात दी थी. इस मैच से पहले हालांकि क्रोएशिया को बड़ा झटका लगा है. उसके स्ट्राइकर निकोला कालिनीक को क्रोएशिया महासंघ ने सस्पेंड कर दिया है.

क्रोएशिया की टीम का दारोमदार लुका मोड्रिक, इवान रेकिटिक पर होगा. इस मैच में जीत उसे अगले दौर में पहुंचा सकती है और ड्रॉ उसे रेस में बनाए रख सकता है.

क्रोएशिया के सामने जो टीम है वो कहीं से भी कभी भी मैच अपने पाले में डाल सकती है और उसके पास जो लाइनअप है उसमें विश्व फुटबाल के दिग्गज शामिल हैं. दोनों टीमें निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगीं.

ये भी पढे़ं- FIFA2018: मेसी पहले ही मैच में फ्लॉप,आइसलैंड ने अर्जेंटीना को रोका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×