ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2022 से निकले सितारे, जो भविष्य में मेसी- एम्बाप्पे की तरह चमक सकते हैं

FIFA World Cup 2022 में लियोनेल मेस्सी और किलियन एम्बाप्पे के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी अपना लोहा मनवाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

FIFA World Cup 2022 के फाइनल मैच अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत लिया. अर्जेंटीना ने यह खिताब 36 साल बाद अपने नाम किया है. और नतीजतन अपने आखिरी वर्ल्डकप को लियोनेल मेसी (Lionel Messi) यादगार बनाने में सफल हुए.

फाइनल में एक तरफ मेसी थे तो दूसरी तरफ फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé), जिन्होंने फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा. पर जरा मेसी और एम्बाप्पे की चकाचौंध को कुछ देर के लिए पीछे छोड़ ये जानते हैं कि इनके अलावा वो कौन से यंग फुटबॉलर हैं, जो भविष्य में इसी स्तर के स्टार बन सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. यासीन बाउनोउ (Yaseen Bounou)

वर्ल्डकप में मोरक्को को ग्रुप F में बेल्जियम, क्रोटिया और कनाडा के साथ रखा गया था. मोरक्को को इस ग्रुप में आखिरी स्थान पर माना जा रहा था. पर न सिर्फ मोरक्को इस ग्रुप में जीता, बल्कि सेमिफाइल तक भी ये टीम पहुंची. यही नहीं, सेमिफाइनल्स में भी मोरक्को ने लाजवाब प्रदर्शन किया. मोरक्को ने ग्रुप स्टेज में बेल्जियम को और स्पेन को राउंड ऑफ 16 में और पुर्तगाल को क्वार्टर फाइनल में हराया.

मोरक्को के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे एक बड़ी वजह अगर उनके गोलकीपर यासीन बाउनोउ (Yaseen Bounou) को बताया जाए तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. यासीन पूरे टूर्नामेंट में एक गोलकीपर के तौर पर मजबूती से डटे रहे. स्पेन के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने यासीन को मैन ऑफ द मैच भी बनाया. स्पेन के खिलाफ मैच में बाउनो ने पूरे 120 मिनट में कई बचाव किए. यही नहीं, बाउनो ने पुर्तगाल के खिलाफ अपना दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी हासिल किया।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. डोमिनिक लिवाकोविच (Dominik Livakovic) 

इस फीफा वर्ल्डकप में अगर 2 सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनने हों तो वो यासिन बाउनोउ और डोमिनिक लिवाकोविच (Dominik Livakovic) ही होंगे. 2018 के वर्ल्डकप में फाइनल तक क्रोएशिया के पहुंचने की बड़ी वजह उसके गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक माने गए थे, जिन्होंने इसके लिए शूटआउट में चार पेनाल्टी बचाई थीं. डोमिनिक उनकी जगह भरने में काफी हद तक कामयाब रहे.

डोमिनिक ने 16 राउंड के पेनल्टी शूटआउट में जापान के खिलाफ तीन बार गोल बचाए. यहां तक ​​कि ब्राजील के खिलाफ भी लिवाकोविच उम्मीदों पर खरे उतरे. जापान और ब्राजील के खिलाफ हुए मैचों में क्रोएशिया की जीत के पीछे हीरो लिवाकोविच ही रहे, 2 मैन ऑफ द मैच भी उन्होंने जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. एंज़ो फर्नांडीज (Enzo Fernandez) 

अगले खिलाड़ी हैं 2022 फीफा वर्ल्डकप में यंग प्लेयर अवॉर्ड जीतने वाले अर्जेंटीना के एंज़ो फर्नांडीज (Enzo Fernandez). वह 2006 में मेसी के बाद अर्जेंटीना के लिए वर्ल्डकप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

पुर्तगाली क्लब बेनफिका के लिए खेलने वाले सेंटर मिडफील्डर 21 वर्षीय फर्नांडीज ने अर्जेंटीना के दूसरे ग्रुप मैच में मेक्सिको के खिलाफ खेलते हुए इंटरनेशनल साइड के लिए अपना पहला गोल किया था. एंजो फर्नांडीज ने पोलैंड के खिलाफ मैच में जूलियन अल्वारेज के गोल की सहायता की, इस मैच को अर्जेंटीना ने 2-0 से जीता और नॉक-आउट मुकाबले तक पहुंचने में टीम कामयाब रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. जूड बेलिंघम (Jude Bellingham)

2022 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में ही इंग्लैंड टीम ने ईरान के खिलाफ खेलते हुए पहले ही हाफ में बढ़त बना ली थी. इस दौरान गोल करने वाले जूड बेलिंघम (Jude Bellingham) वर्ल्डकप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. लेकिन, ये बेलिंघम की एकमात्र उपलब्धि नहीं है. बेलिंघम 2022 फीफा वर्ल्डकप के सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी रहे. बोरूसिया डार्टमंड क्लब की तरफ से खेलने वाले जूड बेलिंघम की अनुमानित ट्रांसफर वैल्यू लगभग 1714 करोड़ रुपए रही.

हाल में रियल मैड्रिड की तरफ से बेलिंघम को अप्रोच किए जाने की खबरें भी आईं. मिडफील्डर जूड बेलिंगहैम यकीनन पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा डिमांड वाले फुटबॉलर हैं और रियल मैड्रिड एकमात्र ऐसा क्लब नहीं है जिसके साथ फिलहाल उनका नाम जोड़ा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×