फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भारत को निराशा हाथ लगी है और टीम को इस बार भी जीत नहीं मिल पाई. अपने से निचली रैंकिंग वाली बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. एक वक्त हार के करीब दिख रही भारतीय टीम ने 88वें मिनट में गोल कर मैच ड्रॉ करवाया. दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला है.
आदिल खान के 89वें मिनट में किए गए शानदार गोल की मदद से भारतीय टीम ने फीफा रैंकिंग में 187वें स्थान पर काबिज बांग्लादेश से ड्रा खेला. विश्व कप क्वालीफायर में भारत का यह लगातार दूसरा ड्रा है. इस मैच में बांग्लादेश के लिए सादउद्दीन ने 42वें मिनट में जबकि भारत की ओर से आदिल खान ने 89वें मिनट में गोल किया.
ग्रुप-E में 2 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर भारत
बांग्लादेश से ड्रा खेलने के बाद भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ग्रुप-ई में दो प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है. एशियाई चैंपियन कतर इस ग्रुप में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात प्वाइंट लेकर टॉप पर है. दूसरे नंबर पर ओमान और तीसरे नंबर अफगानिस्तान की टीम है. बांग्लादेश तीन मैचों के बाद पांचवें नंबर पर है.
फीफा रैंकिंग में 104वें स्थान पर काबिज भारत को में फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. ओमान के खिलाफ उसे 1-2 से हार मिली थी जबकि एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ उसने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया था.
भारत ने आखिरी बार बांग्लादेश को 1999 में सैफ गेम्स में 1-0 से हराया था. वहीं, भारत आखिरी बार बांग्लादेश से 2009 में सैफ गेम्स में ही हारा था. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2013 और 2014 में खेले गए पिछले दो मुकाबले क्रमश: 1-1 और 2-2 से ड्रा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)