भारत में 13 जनवरी से हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) की शुरुआत हो रही है, जो 29 जनवरी तक चलेगा. FIH पुरुष हॉकी विश्व कप का ये 15वां एडिशन है. ये टूर्नामेंट हर 4 साल में अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन की तरफ से आयोजित किया जाता है. इस बार ये भारत के ओडिशा में हो रहा है, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी.
इस टूर्नामेंट से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में है जैसे इसका प्रसारण कहां देख पाएंगे और समय क्या रहेगा, आदी. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आपको इस स्टोरी में मिलेगें.
कहां हो रहा है पुरुष हॉकी विश्व कप 2023?
FIH पुरुष हॉकी विश्व कप भारत के उड़ीसा में हो रहा है. यहां राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में इसके मैच होंगे. बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में करीब 20 हजार लोगों के बैठने की जगह है, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनाता है.
पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 लाइव कैसे देख सकते हैं?
इसके सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. मैच भारतीय समयनानुसार 4 अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे.मैच दोपहर 1 बजे, 3 बजे, शाम 5 बजे और 7 बजे होंगे.
कौन-कौन से देश इसमें शामिल? किस पूल में कौन सी टीम?
इस विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, फ्रांस, इंग्लैंड, चिली, भारत, जापान, जर्मनी, कोरिया, नीदरलैंड, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्पेन और वेल्स इसका हिस्सा हैं. पहले मैच पूल के भीतर होंगे, और जो टीम सबसे ज्यादा मैच जीतेंगी वो अगले राउंड में जाएंगी.
देखिए किस पूल में कौन सी टीम है
पूल A: अर्जेंटीना, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका
पूल B: जर्मनी, बेल्जियम, कोरिया, जापान
पूल C: चिले, मलेशिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड
पूल D: भारत, इंग्लैंड, वेल्स, स्पेन
भारत के मैच कब-कब?
भारत को इस विश्व कप में पूल स्टेज में 3 मैच खेलने हैं
13 जनवरी - शाम 7 बजे- स्पेन के खिलाफ
15 जनवरी- शाम 7 बजे- इंग्लैंड के खिलाफ
19 जनवरी- शाम 7 बजे - वेल्स के खिलाफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)