ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hockey World Cup कवर कर रहे कोरियाई पत्रकार भुवनेश्वर में खुले नाले में गिरे

शहर के दमदुमा इलाके में सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पीने के दौरान फोटो पत्रकार खुले नाले में गिर गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार से शुरू हो रहे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) को कवर करने के लिए भुवनेश्वर आया कोरिया का एक फोटो पत्रकार बुधवार को राज्य की राजधानी में एक खुले नाले में गिर गया, और उनके पैर में चोट लग गई।

सूत्रों के अनुसार, शहर के दमदुमा इलाके में सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पीने के दौरान फोटो पत्रकार खुले नाले में गिर गया। स्टॉल पर चाय पीने के बाद फोटो जर्नलिस्ट चाय स्टॉल पर महिला की तस्वीर ले रहा था, तभी फिसलकर खुले नाले में गिर गया और उसके पैर की हड्डी टूट गई।

घटना के समय वहां मौजूद एक ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ऐसे समय में जब राज्य सरकार प्रतिष्ठित हॉकी विश्व कप की मेजबानी के लिए शहर के सौंदर्यीकरण पर भारी मात्रा में पैसा खर्च कर रही है, गुरुवार की घटना ने ओडिशा सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम की आलोचना की है।

पिछले साल भुवनेश्वर में खुले नाले में गिरने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×